हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों ने इकट्ठा किए डेढ़ लाख, सरकार से की ये मांग - road construction work theog

ठियोग उपमण्डल के बलग पंचायत में सड़क सुविधा से वंचित ठारू गांव में सड़क निर्माण का काम शुरू होने से लोगों में खुशी की लहर है. सड़क को बनाने के लिए स्थानीय लोगों ने खुद डेढ़ लाख की राशि इकट्ठा की है. वहीं, ठियोग के विधायक राकेश सिंघा ने 50 हजार की राशि दी है.

road construction work theog
road construction work theog

By

Published : Mar 8, 2020, 8:04 PM IST

ठियोगः राजधानी शिमला के ठियोग उपमण्डल के बलग पंचायत में सड़क सुविधा से वंचित ठारू गांव के लोगों में इन दिनों खुशी की लहर है. इस गांव के लिए अब सड़क का निर्माण हो रहा है. सड़क को बनाने के लिए स्थानीय लोगों ने जहां डेढ़ लाख की राशि इकट्ठा की है वहीं, ठियोग के विधायक राकेश सिंघा ने भी इस सड़क के लिए 50 हजार की राशि दी है जिससे लोगों में खुशी की लहर है.

ये सड़क एम्बुलेंस मार्ग की तर्ज पर बनाई जा रही है जिसका निर्माण बहाली कैंची से ठारू तक किए जाएगा. इस मार्ग के बन जाने से करीब 50 परिवार लाभान्वित हो रहे हैं. गांव के लोग इस सड़क के बनने से बहुत खुश हैं. खास कर महिलाओं का कहना है कि इस सड़क को मुंडू पंचायत की सड़क से जोड़ा जाए जिससे उनको सब्जी और सेब के साथ अन्य जरूरी सुविधाओं तक फायदा मिल सके.

वीडियो.

इसके लिए गांव के लोगों ने सरकार की ओर से धन राशि देने की मांग की गई है. ग्रामीणों का कहना है कि आज तक बिना सड़क के उन्हें बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा रहा था, लेकिन अब ये सड़क बने जाने से आवाजाही में सुविधा होगी.

ये भी पढ़ें-शिमला में स्वीपिंग मशीनों से होगी सफाई, नगर निगम खरीदेगा 3 करोड़ के 2 वाहन

ABOUT THE AUTHOR

...view details