ठियोगः राजधानी शिमला के ठियोग उपमण्डल के बलग पंचायत में सड़क सुविधा से वंचित ठारू गांव के लोगों में इन दिनों खुशी की लहर है. इस गांव के लिए अब सड़क का निर्माण हो रहा है. सड़क को बनाने के लिए स्थानीय लोगों ने जहां डेढ़ लाख की राशि इकट्ठा की है वहीं, ठियोग के विधायक राकेश सिंघा ने भी इस सड़क के लिए 50 हजार की राशि दी है जिससे लोगों में खुशी की लहर है.
ये सड़क एम्बुलेंस मार्ग की तर्ज पर बनाई जा रही है जिसका निर्माण बहाली कैंची से ठारू तक किए जाएगा. इस मार्ग के बन जाने से करीब 50 परिवार लाभान्वित हो रहे हैं. गांव के लोग इस सड़क के बनने से बहुत खुश हैं. खास कर महिलाओं का कहना है कि इस सड़क को मुंडू पंचायत की सड़क से जोड़ा जाए जिससे उनको सब्जी और सेब के साथ अन्य जरूरी सुविधाओं तक फायदा मिल सके.