हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला के इलाकों में बर्फबारी से सड़क मार्ग बंद, डीसी ने जारी की एडवाइजरी - शिमला जिला उपायुक्त अमित कश्यप

जिला में बीते दो दिन से हो रही बर्फबारी से ऊपरी क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया

Road closed in upper area of Shimla
शिमला जिला की मुख्य मार्ग बहाल

By

Published : Jan 7, 2020, 4:49 PM IST

शिमलाः जिला में बीते दो दिन से हो रही बर्फबारी से ऊपरी क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बर्फबारी के चलते चौपाल-रोहड़ू-कोटखाई के कई क्षेत्रों में यातायात ठप्प हो गया है. वहीं, सुबह शिमला से कुफरी-नारकंडा और खड़ा पत्थर की ओर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई.

हालांकि दोपहर बाद इन रूटों पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है. कुफरी में सड़क पर फिसलन होने से यातायात प्रभावित हो रहा है वहीं, लोकनिर्माण विभाग द्वारा सड़क पर रेत डाली जा रही है.

शिमला जिला उपायुक्त अमित कश्यप ने कहा कि मौसम विभाग ने तीन दिन तक मौसम खराब रहने की चेतवानी दी थी. जिसको देखते हुए सभी विभागों को प्राथमिकता के आधर पर सभी सड़कों को खोलने के आदेश दिए थे.

वीडियो रिपोर्ट

सुबह कुफरी नारकंडा खड्डा पत्थर सड़क मार्ग बन्द हो गया था, जिसे दोहपर तक खोल दिया गया ओर वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है. सड़कों को खोलने के लिए जगह-जगह पहले ही मशीनरी तैनात कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details