किन्नौर: जिला किन्नौर में बर्फबारी (heavy snowfall in himachal) के बाद सड़क बहाली का कार्य युद्धस्तर पर जारी है. पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से सड़क बहाली का कार्य लगातार जारी है. अधिकतर सड़क संपर्क मार्गों को बहाल करने में सफलता (restored roads in kinnaur) भी मिली है.
वहीं, ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में अत्यधिक बर्फबारी के कारण सड़क बहाल करने में पीडब्ल्यूडी विभाग को काफी (road closed in himachal ) परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिला के ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों के करीब 16 सड़क संपर्क मार्गों पर आवाजाही अभी भी बाधित है. जिसमें हांगरांग घाटी, नेसङ्ग गांव, छितकुल क्षेत्र, कुनोचारङ्ग, लम्बर तरांडा, कम्बा इत्यादि शामिल है.
डीसी किन्नौर आबिद हुसैन (dc kinnaur on snowfall) सादिक ने बताया कि जिला में अत्यधिक बर्फबारी के बाद सड़क संपर्क मार्गों पर आवाजाही बाधित हुई थी. पीडब्ल्यूडी विभाग ने अधिकतर मार्गों को खोल दिया है, लेकिन जिला के ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में बर्फबारी अधिक होने से पीडब्ल्यूडी विभाग को सड़क बहाली में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क बहाली का कार्य युद्धस्तर पर जारी है, जल्द ही बंद मार्गों को खोल दिया जाएगा.
डीसी ने बताया कि इसके अलावा जिला में बिजली को रिस्टोर कर दिया गया है. पीने के पानी की समस्या कुछे क्षेत्रों में बनी हुई है. जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा. उन्होंने कहा कि बर्फबारी से लोगों को दिक्कतें जरूर हुई है, लेकिन बागवानों व किसानों को बर्फबारी से आगामी दिनों फायदा होगा.
ये भी पढ़ें:कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत की खबर, नाहन में मेकशिफ्ट अस्पताल बनकर तैयार