हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Road Accident Shimla: सड़क हादसों में आई कमी, बीते साल के मुकाबले घटे मामले - SP Shimla on road accident

शिमला जिले में बीते वर्ष के मुकाबले इस साल सड़क (Road Accident Shimla) हादसों में काफी ज्यादा कमी आई है. पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के मताबिक जिला शिमला में पिछले साल नवंबर माह में हुए सड़क हादसों की अपेक्षा इस बार (Figure of Road Accidents Himachal) कम हादसे हुए है. आंकड़ों के मताबिक पिछले साल नवंबर 2020 में 43 हादसे हुए है, जबकि इस साल नवंबर 2021 में 28 हादसे ही हुए हैं.

Road Accident Shimla
शिमला में सड़क हादसों में आई कमी

By

Published : Dec 6, 2021, 8:55 PM IST

शिमला:शिमला जिले में बीते वर्ष के मुकाबले इस साल सड़क हादसों में काफी (Road Accident Shimla) ज्यादा कमी आई है. पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के मताबिक जिला शिमला में पिछले साल नवंबर माह में हुए सड़क हादसों की अपेक्षा इस बार कम हादसे हुए है. आंकड़ों के मताबिक पिछले साल नवंबर 2020 में 43 हादसे (Figure of Road Accidents Himachal) हुए है, जबकि इस साल नवंबर 2021 में 28 हादसे ही हुए हैं.

इन हादसों में पिछले साल 27 लोगों की मौतें हुई थी, जबकि इस बार 11 लोग सड़क हादसों में अपनी जान गवा चुके हैं. इसके अलावा नवंबर माह में पिछले साल 67 लोग घायल हुए हैं और इस बार 49 ही लोग घायल हुए हैं. पुलिस का कहना है कि जिला भर में लोगों को रोड़ हादसों के बारे में जागरूक किया जा रहा है. लोगों से यही अपील है कि गाड़ी चलाते समय नियमों की पालना करें. ताकि रोड़ हादसों में और कमी आ सके.

पुलिस का कहना है कि लोगों को स्वयं भी अपनी जान बचानी है और दूसरों को भी बचाना है. सड़क हादसों में कमी लाने के लिए पुलिस प्रशासन ने चौकी और थाना प्रभारियों को सख्ती बरतने के निर्देश भी दिए हैं. वहीं, सड़क हादसों में कमी लाने के लिए लोगों को उनका सहयोग करना होगा. पुलिस का कहना है कि नियमों का उल्लंघन न कर लोगों को गाड़ी सावधानी से चलानी चाहिए.

वहीं, अगर सड़कों की बात की जाए, तो इनकी हालत (Accidents in shimla has decreased) भी उतनी अच्छी नहीं है. ऐसे में अगर गाड़ी चलाते समय चालक से थोड़ी सी गलती हो जाती है, तो यहां पर लोगों की जान तक चली जाती है. पुलिस का कहना है कि लोगों को शराब के नशे में वाहन नहीं चलाने चाहिए. इसके अलावा चालक को तेज रफ्तार से भी गाड़ी नहीं चलानी चाहिए और गाड़ी चलाते समय फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

वहीं, पुलिस ने यह तय किया है कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले चालकों की चैकिंग के लिए थाना व चौकी प्रभारी अपने क्षेत्रों में नाके लगाएंगे. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में 50 प्रतिशत से ज्यादा ड्रिंक एंड ड्राइविंग (Drunken Driving Case shimla) कार्रवाई की पालना सुनिश्चित की जाएगी. वहीं, मोटर वाहन अधिनियम के तहत उन उल्लंघनाओं के ज्यादा से ज्यादा चालान किए जाएंगे, जिनसे दूसरों की जान माल का खतरा होता है. जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में सीट बेल्ट व दो पहिया वाहनों की पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति को हेलमेट पहनने के लिए जागरूकता लाई जाएगी.

एसपी शिमला मोनिका भुटुंगरू ने बताया (SP Shimla on road accident) कि जिला में सडक़ हादसों को रोकने के लिए पुलिस ने कड़े कदम उठाए हैं. पीछले साल की अपेक्षा इस बार सडक हादसों में काफी कमी आई है. लोगों को सड़क हादसे रोकने के लिए नियमों का पालना करना होगा, तभी पुलिस इन मामलों में कमी ला सकती है. उन्होंने कहा कि सभी थानों व चौकी प्रभारियों को सड़क हादसों में कमी लाने के लिए अलर्ट किया गया है. उन्होंने कहा कि सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस लोगों को जागरूक भी कर रही है.

ये भी पढ़ें:VIRAL VIDEO HAMIRPUR: वाहनवीं पंचायत के शिव मंदिर में चोरी की वारदात सीसीटीवी में हुई कैद

ABOUT THE AUTHOR

...view details