शिमला: पुलिस थाना ढली के तहत मुण्डाघाट में कार के खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 2 घायल हो गए हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए आईजीएमसी अस्पताल पहुंचाया.
मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह ढली पुलिस को सूचना मिली की मुण्डाघाट के करियाल घाट में एक गाड़ी खाई में गिर गई है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आईजीएमसी अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने नितिन शर्मा उम्र 36 वर्षीय को मृत घोषित कर दिया, जबकि पत्नी मोनिका और बहन पूजा गंभीर रूप से घायल हैं.