हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला के चौपाल में सड़क हादसा, नदी में गिरा सीमेंट से लदा ट्रक...1 व्यक्ति की मौत - Truck fell in river in chaupal

शिमला जिले में सड़क हादसों का (road accident in shimla) ग्राफ बढ़ता जा रहा है. रोजाना विभिन्न जगहों से सड़क दुर्घटनाओं के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला चौपाल के पुलबाहल का है, जहां एक सीमेंट से लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया और नदी में जा गिरा. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. एसपी शिमला डॉ. मोनिका ने हादसे की पुष्टि की है.

road accident in shimla
शिमला के चौपाल में सड़क हादसा

By

Published : Mar 19, 2022, 1:23 PM IST

शिमला: जिले में सड़क हादसे थम नहीं रहे हैं, आए दिन सड़क हादसों में मासूम लोगों की मौत हो रही है. ताजा मामले में चौपाल के पुलबाहल में शुक्रवार देर रात एक ट्रक के नदी में गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलबाहल से लगभग एक किलोमीटर दूर सोलन-शिमला मार्ग पर एक ट्रक नंबर एचपी 69- 4045 दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पुलिस चौकी पुलबाहल को घटना की सूचना शनिवार सुबह मिली.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर गई और जांच शुरू की. अभी तक की जानकारी के अनुसार ट्रक में एक व्यक्ति का शव मिला है. गाड़ी सड़क (Truck fell in river in chaupal) से करीब 150 मीटर नीचे नदी में जा गिरी है. गाड़ी में सीमेंट लदा था, जो बिलासपुर से पुलबाहल के लिए सीमेंट लेकर आ रहा था.

थाना चौपाल से भी पुलिस की टीम (road accident in shimla) मौके के लिए गयी. जिस व्यक्ति का शव मिला उसके बारे में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं जुटाई जा सकी है. इसके अलावा इस गाड़ी में कितने लोग सवार थे अभी तक इसकी भी कोई जानकारी नहीं मिली है. एसपी शिमला डॉ. मोनिका ने मामले की पुष्टि की है और कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढे़ं : प्रो. धूमल ने सुजानपुर के लिए की ये मांग, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने तुरंत की घोषणा

ABOUT THE AUTHOR

...view details