हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चौपाल में खाई में गिरी पिकअप, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, 1 घायल - shimla news hindi

road accident in shimla, शिमला जिले के चौपाल उपमंडल में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है. यहां एक पिकअप खाई में गिर गई. गाड़ी में 5 लोग सवार थे. जिनमें से 4 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि सभी एक ही परिवार से संबंध रखते थे. पढ़ें पूरी खबर..

road accident in shimla
चौपाल में सड़क हादसा

By

Published : Aug 26, 2022, 9:44 PM IST

Updated : Aug 26, 2022, 10:30 PM IST

शिमला: शिमला जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बरसात के चलते सड़क हादसे बढ़ गए हैं. ताजा मामले में उपमंडल चौपाल में एक सड़क हादसा सामने आया है. इस हादसे में (Pickup fell into ditch in Chaupal) एक पिकअप खाई में गिर गई है. हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई है.

प्राप्त जानकारी के (road accident in shimla) अनुसार चौपाल के नेरवा में एक बोलेरो कैंपर HP 62C-0900 हादसे का शिकार हो गई. गाड़ी में पांच लोग सवार थे जिनमें से चार की मौत हो चुकी है. जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. मृतकों की पहचान पाना देवी, पत्नी रूप सिंह गांव भूनी, सुनीता देवी पत्नी निहाल सिंह, पदम सिंह और इनकी ही पत्नी सीमा देवी गांव भूनी, तहसील चौपाल है. ये सभी एक ही परिवार से संबंध रखते हैं जो अपनी रिश्तेदारी में देईया जा रहे थे.

गाड़ी मालिक रूप सिंह घायल अवस्था में है. उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. एसपी शिमला मोनिका ने मामले की (Pickup accident in nerwa) पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि हादसा कैसे हुआ इस बारे में पुलिस जांच कर रही है. जांच के आधार पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में भारी वर्षा, भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं से (25 अगस्त तक) आई आपदा में 258 लोग जान गंवा चुके हैं, जबकि 10 लोग अभी भी लापता हैं. इस आपदा से 270 पशु मारे गए तथा 1658 रिहायशी मकान, दुकाने, गौशालाएं व घराट इत्यादि क्षतिग्रस्त हो गए. इस दौरान प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों, ग्रामीण सड़कों पेयजल योजनाओं व विद्युत परियोजनाओं को भी भारी नुकसान हुआ है. अब तक प्रदेश को इस मानसून के दौरान 1367.33 करोड़ रुपए के नुकसान का आकलन किया जा चुका है, जिसका आकलन अभी जारी है.

ये भी पढ़ें:ऊना में मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं से भरी कार ट्रक से टकराई, एक ही परिवार के 6 लोग घायल

Last Updated : Aug 26, 2022, 10:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details