हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

SHIMLA: रामपुर में सड़क हादसा, एक की मौत, दो घायल - Road Accident In Shimla

हिमाचल के जिला शिमला के रामपुर में सड़क हादसा पेश आया (Road Accident In Rampur) है. यहां एक पिकअप लहसा रोड से खाई में जा गिरी. जिसके कारण पिकअप में बैठे तीन लोगों में एक की मौके पर ही मौत हो गई और दो घायल हो (Accident In Rampur one died two injured) गए. मामले की पुष्टि डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने की है. पढ़ें पूरी खबर...

Accident In Rampur one died two injured
रामपुर में सड़क हादसा एक की मौत, दो घायल.

By

Published : Oct 7, 2022, 9:41 AM IST

Updated : Oct 7, 2022, 12:49 PM IST

शिमला/रामपुर: हिमाचल में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे (Road Accident In Himachal) हैं. प्रदेश की सर्पीली सड़कों पर आए दिन हादसे हो रहे हैं. वहीं, कुछ हादसे तो चालक की लापरवाही के कारण ही होते हैं और कुछ हादसे सड़कों की बदहाल स्थिति के कारण होते हैं. ताजा मामले में जिला शिमला के रामपुर में सड़क हादसा पेश आया (Road Accident In Rampur) है. यहां एक पिकअप लहसा रोड से खाई में जा गिरी, जिसके कारण पिकअप में बैठे तीन लोगों में एक की मौत हो गई और दो घायल हो गए.

प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरवार की रात करीब 10 बजेरामपुर मुख्यालय के साथ लगती थांटी लहसा मार्ग पर एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई. पिकअप नंबर HP 06B2603 थांटी लहसा रोड से करीब 40 मीटर नीचे खाई में गिर गई. दुर्घटना के समय पिकअप में तीन लोग मौजूद थे जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग घायल हो (Accident In Rampur one died two injured) गए. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

हादसे का शिकार हुए मृतक की पहचान विनोद कैथ (30) के रूप में हुई है, जो रामपुर के रहने वाले थे. वहीं, घायलों की में एक राजवंत (38) और दलीप सिंह (31) है, ये दोनों भी जिला शिमला के रामपुर के ही रहने वाले हैं. मामले की पुष्टि डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने की है. उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:कुल्लू में दो ट्रकों की जोरदार टक्कर, देखें रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो

Last Updated : Oct 7, 2022, 12:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details