किन्नौर: जिला किन्नौर के पोवारी के पास एनएच-5 पर रेत से भरा एक ट्रक अचानक पलट गया है. गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन ट्रक को भारी नुकसान हुआ है.
किन्नौर के NH 5 पर पलटा रेत से भरा ट्रक, वाहन को हुआ नुकसान - रेत से भरा ट्रक पलटा
किन्नौर के पोवारी के पास एनएच-5 पर रेत से भरा एक ट्रक अचानक पलट गया है.हादसा होने का कारण वाहन में क्षमता से ज्यादा वजन होना बताया जा रहा है.
दुर्घटनाग्रस्त वाहन.
आईओ प्यारे लाल ने बताया कि ट्रक रेत लेकर रिकांगपिओ की तरफ जा रहा था. इसी बीच पोवारी की खड़ी चढ़ाई के पास वाहन में वजन अधिक होने से ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया और नीचे पलट कर पेड़ों के बीच फंस गया.