शिमला: पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में सड़क दुर्घटनाएं नासूर बन गई हैं. देवभूमि को सड़क हादसे मौत के घाव दे रही हैं. हिमाचल की तरह ही भौगोलिक परिस्थितियों वाले उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भी रोजाना एक्सीडेंट होते हैं, लेकिन हिमाचल में उनके मुकाबले तबाही अधिक हो रही है. उदाहरण के लिए उत्तराखंड में साल भर में सड़क दुर्घटनाओं के मामले (Road Accident In Himachal) और मौतों की संख्या दोनों ही हिमाचल से कम हैं. इसी तरह जम्मू-कश्मीर में हादसों की संख्या हिमाचल के मुकाबले दोगुनी है, लेकिन वहां दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या हिमाचल से कम है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की 2020 की रिपोर्ट में कई चिंताजनक तथ्य सामने आए हैं. पांच साल के आंकड़ों के आधार पर देखा जाए तो हिमाचल प्रदेश की स्थिति पीड़ादायक है.
हिमाचल में सड़क हादसों में रोजाना औसतन तीन लोग मौत का शिकार होते हैं. हादसों के मुख्य कारणों में इंसानी लापरवाही सामने आई है. इस संदर्भ में विधानसभा में भी रिपोर्ट रखी गई थी. पुलिस भी अपने स्तर पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जागरुकता अभियान चलाती है. फिलहाल, यहां बात करते हैंकेंद्रीय सड़क व राजमार्ग मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट की.
ये भी पढ़ें: हादसों का हिमाचल: शाम 6 से 9 के बीच होते हैं सबसे ज्यादा एक्सीडेंट, 49% हादसों की वजह ओवर स्पीड
केंद्रीय मंत्रालय की रिपोर्ट में हिमाचल (Union Ministry of Roads and Highways) की स्थिति चिंताजनक है. पहाड़ी राज्य हिमाचल में पांच साल में सड़क दुर्घटनाओं में 5721 लोगों की मौत हुई हैं. इस तरह हर साल औसतन 1144 लोगों की मौत हुई. ये आंकड़ा भयावह है. यदि कुल दुर्घटनाओं का (Road Accident In Himachal) आंकड़ा देखें तो पांच साल में हिमाचल में 14504 एक्सीडेंट हुए. इस तरह सालाना एक्सीडेंट की औसत 2900 है, यानी रोजाना करीब 8 एक्सीडेंट हिमाचल में पेश आते हैं.
ये है हिमाचल की तस्वीर:हिमाचल में 2016 से 2020 तक 14504 सड़क हादसे हुए. 2016 में हादसों की संख्या 3168 थी. इसी तरह वर्ष 2017 में 3114, वर्ष 2018 में 3110, वर्ष 2019 में 2873, वर्ष 2020 में 2239 सड़क हादसे हुए. इस दौरान वर्ष 2016 में 1271, वर्ष 2017 में 1203, वर्ष 2018 में 1208, वर्ष 2019 में 1146 व वर्ष 2020 में कोरोना संकट के पहले साल में 893 लोगों की मौत हुई. पांच साल में हिमाचल में 5721 लोगों की जान गई. इस तरह हिमाचल में हर साल औसतन 1144 लोगों की जान एक्सीडेंट में जा रही है.
साल | हिमाचल में हादसे | हादसों में मौत |
2016 | 3168 | 1271 |
2017 | 3114 | 1203 |
2018 | 3110 | 1208 |
2019 | 2873 | 1146 |
2020 | 2239 | 893 |
5 साल में कुल | 14504 | 5721 |