शिमलाःप्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे. आये दिन सड़क हादसों में मासूम लोगों की जान जा रही है. अधिकतर दुर्घटनाएं लापरवाही व तेज रफ्तार के कारण होती हैं. ऐसा ही मामला शिमला जिला के धामी के दाड़गी में शुक्रवार देर रात में पेश आया है. जहां एक टिप्पर के खाई में गिर जाने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई है.
जानकारी के अनुसार दाड़गी में एक टिप्पर शुक्रवार को देर रात सुन्नी की तरफ से आ रहा था. तेज रफ्तार होने के कारण ये टिप्पर करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिर गया. हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई.