रामपुर: चौपाल-नेरवा मार्ग पर धबास कैंची के समीप एक दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक हादसा सुबह करीब साढ़े 8 बजे के आसपास हुआ. बताया जा रहा है कि गाड़ी चौपाल से नेरवा की तरफ जा (Road Accident In Chaupal Shimla) रही थी और उसमें एक ही व्यक्ति सवार था. गाड़ी सड़क से करीब सात सौ मीटर नीचे हामलटी खड्ड में जा गिरी. इसकी सूचना पुलिस और 108 एम्बुलेंस को भी दी गई. बता दें कि मृतक की पहचान नरवीर निवासी चौपाल के रूप में हुई है.
Shimla Road Accident: चौपाल में सड़क हादसा, हामलटी खड्ड में गिरी कार, युवक की मौके पर मौत - shimla Road Accident news
जिला शिमला के उपमंडल चौपाल के धभास कैंची में मंगलवार को सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई. हादसा सुबह करीब साढ़े 8 बजे के आसपास हुआ. बताया जा रहा है कि गाड़ी चौपाल से नेरवा की तरफ जा (Road Accident In Chaupal Shimla) रही थी और उसमें एक ही व्यक्ति सवार था.
पुलिस और 108 की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के साथ शव को नाले से सड़क तक पहुंचाने में मदद की. पुलिस द्वारा घटना के असल कारणों का पता लगाया जा रहा है. एसडीपीओ चौपाल राजकुमार ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर दुर्घटना के कारणों का पता लगा रही है.
इस दर्दनाक सड़क हादसे के बाद क्षेत्र (Road Accident In Chaupal Shimla) में शोक की लहर है. बता दें कि इस जगह पर काफी समय से क्रेश बैरियर लगाने की मांग उठती रही है, लेकिन अभी तक इस दिशा में सरकार की तरफ से कोई भी सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई है.