शिमला:राजधानी शिमला के तिब्बती मार्केट के पास रिवोली रोड मार्किट की आधा दर्जन दुकानें धंस गई हैं. स्मार्ट सिटी के तहत लक्कड़ बाजार बस स्टैंड में लिफ्ट का कार्य चल रहा है जिससे रिवोली मार्केट की जमीन काफी (Rivoli Road Market land collapse) धंस गई हैं जिस कारण दुकानों पर खतरा मंडरा रहा है. दुकानों के आगे बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं.
कारोबारी खतरे के साये में रोजाना अपनी दुकान खोल तो रहे हैं (Rivoli Road Market land collapse) लेकिन उन्हें हर समय दुकानों के गिरने का डर सता रहा है. दुकानों के आगे से जमीन आधा फीट नीचे धंस गई है. कारोबारी नगर निगम और शहरी विकास मंत्री से दुकानों को बचाने की गुहार लगा रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कहा कि वे 15 सालों से वहां दुकान कर रहे हैं. लक्कड़ बाजार बस स्टैंड (Lakkar Bazar Bus Stand) में लिफ्ट लगाने के लिए खुदाई की जा रही है जिससे जमीन बैठ रही है.