हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By

Published : Nov 23, 2020, 9:37 AM IST

Updated : Nov 23, 2020, 2:46 PM IST

ETV Bharat / city

हिमाचल में बेलगाम हुआ कोरोना, बीते 22 दिनों में 12,268 नए केस, 216 की मौत

हिमाचल प्रदेश में बीते 22 दिनों में रिकॉर्ड तोड़ कोरोना के 12,268 मामले सामने आए हैं. तीन सप्ताह के बाद कोरोना का आंकड़ा 22,059 से 34,327 पहुंच गया है. कोरोना से मरने वालों लोगों की बात करें तो, एक नवंबर से 22 नवंबर तक 216 लोग अपनी जान गवा चुके हैं. इन 22 दिनों में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 312 से 528 तक पहुंच गया.

corona cases in himachal
कोरोना केस हिमाचल

शिमला: हिमाचल प्रदेश में नवंबर महीने में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. बीते 21 दिनों में प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ कोरोना के 12,268 मामले सामने आए हैं. त्योहारी सीजन होने की वजह से भी मामलों में बढ़ोतरी हुई है. जहां 31 अक्टूबर को प्रदेश में कोरोना के कुल 22,059 मामले थे. अब वहीं, तीन सप्ताह के बाद 34,327 पहुंच गया है.

वहीं, तीन हफ्तों के भीतर प्रदेश में रोजाना औसतन 500 से अधिक मामले दर्ज किए गए. अगर कोरोना से मरने वालों लोगों की बात करें तो, एक नवंबर से 22 नवंबर तक 216 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. इन 22 दिनों में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 312 से 528 तक पहुंच गया.

नवंबर महीने में सरकार ने प्रदेश में स्कूल खोलने की अनुमति दी, जिससे सैकड़ों की संख्या में टीचरों के साथ-साथ स्कूली बच्चे भी कोरोना संक्रमित पाए गए. हिमाचल में स्कूली बच्चों के कोरोना संक्रमित आने के बाद प्रदेश सरकार ने सभी शिक्षण संस्थानों को 11 नवंबर से 25 नवंबर तक बंद कर दिया है.

बीते 22 दिनों में प्रदेश में आए कोरोना के मामले

दिनांक कुल मामले मौतें
01 नवंबर 205 08
02 नवंबर 334 10
03 नवंबर 334 08
04 नवंबर 433 11
05 नवंबर 444 06
06 नवंबर 430 04
07 नवंबर 573 06
08 नवंबर 674 06
09 नवंबर 711 07
10 नवंबर 611 12
11 नवंबर 610 09
12 नवंबर 765 06
13 नवंबर 825 11
14 नवंबर 322 08
15 नवंबर 383 11
16 नवंबर 443 08
17 नवंबर 584 12
18 नवंबर 661 13
19 नवंबर 796 12
20 नवंबर 588 11
21 नवंबर 915 18
22 नवंबर 627 19

हर घर में होगी लोगों की स्वास्थ्य जांच

कुछ महीने पहले हिमाचल सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान शुरू किया था. इस अभियान की पीएम मोदी ने भी तारीफ की थी. इसी तरह का हर घर स्वास्थ्य जांच अभियान अब फिर से हिमाचल सरकार ने शुरू कर दिया है. यह अभियान 25 नवंबर से 27 दिसंबर तक जारी रहेगा. प्रदेश सरकार ने इसके लिए 8,000 टीमों का गठन किया गया है. इन टीम में दो सदस्य होंगे जो घर-घर जाकर कोरोना मरीजों की पहचान करेंगी.

वहीं, दूसरी ओर प्रदेश में कोरोना को लेकर स्थिति खराब होती जा रही है. अस्पतालों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से अन्य रोगों से ग्रस्त मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है. हाल ही में हाई कोर्ट ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए सरकार से कोविड केयर सेंटर्स में सुविधाओं को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा हर रोज मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. हिमाचल के लिए अगले दो महीने चुनौती भरे रहने वाले हैं. डॉक्टरों का भी मानना है कि दिसंबर और जनवरी में कोरोना को लेकर हालात और खराब हो सकते हैं.

हिमाचल प्रदेश में बढ़ते कोरोना को मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने संज्ञान लिया है. केंद्र सरकार ने हिमाचल में तीन सदस्यीय उच्च स्तरीय जांच दल भेजा है. ये दल प्रदेश में जिला स्तर पर जाकर लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों की जांच करेगा और इस जांच की रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जाएगी.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में 25 नवंबर से फिर शुरू होगी हर-घर कोरोना टेस्टिंग, 8 हजार टीमें गठित

Last Updated : Nov 23, 2020, 2:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details