हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला: लक्कड़ बाजार में बन रही लिफ्ट से दुकानों में पड़ी दरार, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

राजधानी शिमला में रिज मैदान के लिए बन रही लिफ्ट की वजह से लक्कड़ बाजार की कई दुकानों को खतरा पैदा हो गया है. लिफ्ट निर्माण कार्य में चल रहे खुदाई के काम की वजह से दीवारों और जमीन में दरारे आ गईं, जिससे उनके गिरने का खतरा पैदा हो गया है. वहीं, नगर निगम ने लिफ्ट का निर्माण करा रही कंपनी को इन दुकानों को सुरक्षित करने के निर्देश दिए हैं.

rift-in-shops-due-to-lift-construction-in-shimlas-lakkar-bazar
फोटो.

By

Published : Oct 19, 2021, 3:21 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला के लक्कड़ बाजार में स्मार्ट सिटी के तहत लिफ्ट निर्माण कार्य से दुकानों के खतरा हो गया है. दुकानों की दीवारों में दरारें आ गई हैं. बस स्टैंड की चार दुकानों के आगे जहां बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं. वहीं, जमीन बैठने से इन दुकानों के गिरने का खतरा बन गया है. साथ ही, एक पेड़ भी गिरने की कगार पर है और यदि पेड़ गिरता है तो बड़ा नुकसान भी हो सकता है.

दुकानदारों ने निर्माण कार्य मे लापरवाही के आरोप लगाए है और प्रशासन से दुकानों को सुरक्षित करने की गुहार भी लगा रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि निर्माण कार्य के चलते उनकी दुकानों को खतरा पैदा हो गया है. खुदाई से मिट्टी बैठ रही है और दरारें भी आ गई, जिससे हमेशा इसका डर सता रहा है. उन्होंने इसको लेकर परिवहन निगम के साथ ही नगर निगम प्रशासन से दुकानों को सुरक्षित करने के लिए कदम उठाने की मांग भी की है.

वीडियो.

सुरेंद्र का कहना है कि यहां रिज के लिए लिफ्ट लगाने का कार्य किया जा रहा है. बरसात में खुदाई का काम किया गया, जिससे मिट्टी बैठ रही है. दुकानों में दरारें आ गई है. दुकानों में दिन भर लोगों की आवाजाही रहती है. ऐसे में ये दुकानें गिरती हैं बड़ा हादसा हो सकता है. खुदाई से पेड़ भी गिरने की कगार पर है जो कभी भी गिर सकता है और बड़ा हादसा हो सकता है. उन्होंने प्रशासन से दुकानों को सुरक्षित करने की गुहार लगाई.

वहीं, नगर निगम ने लिफ्ट का निर्माण कार्य कर रही कंपनी को दुकानों को सुरक्षित करने के निर्देश दे दिए हैं. नगर निगम के आयुक्त आशीष कोहली ने कहा कि लक्कड़ बाजार से रिज के लिए लिफ्ट लगाने का कार्य शुरू किया गया है और ये कार्य एडीबी को दिया गया है. यदि दुकानों को खतरा हुआ है तो उसे सुरक्षित करने के निर्देश दिए हैं और पेड़ का निरीक्षण भी किया जाएगा यदि ये गिरने की स्थिति में होता तो उसे हटाया जाएगा.

बता दें कि नगर निगम ने स्मार्ट सिटी के तहत लक्कड़ बाजार से रिज मैदान के लिए लिफ्ट और एस्केलेटर लगाने का काम शुरू किया है. इस पर 11 करोड़ खर्च किए जा रहे है. इसके लिए आइस स्केटिंग रिंक से खुदाई की जा रही है. जिससे बस स्टैंड की दुकानों को खतरा हो गया है.

ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव : देवी-देवताओं को नजराना नहीं दिया तो अदालत जाएगी कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details