शिमला:हिमाचल पुलिस के जवानों को उनका हक मिलने वाला है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व दिवस 25 जनवरी को पुलिस जवानों की मांग पर जो ऐलान किया था, उस पर जल्द अमल होने की संभावना है. पुलिस पे-बैंड की फाइल वित्त विभाग से ओके हो गई है. अब ये फाइल कैबिनेट में जाएगी.
सरकार की हरी झंडी मिलते ही पुलिस के जवानों की मांग पूरी हो जाएगी. वित्त विभाग ने पुलिस पे बैंड के सभी पहलुओं का अध्ययन करने के बाद फाइल को ओके किया है. वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने बताया कि पे बैंड की फाइल को क्लियर कर दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि हिमाचल सरकार के गृह विभाग से आए प्रस्ताव के अनुसार 2015 और 2016 बैच के दो हजार से अधिक पुलिस जवानों का एरियर 23 करोड़ रुपए के करीब बनता है. नए पे बैंड के अनुसार वेतनमान पर भी सालाना 27 करोड़ रुपए अतिरिक्त खर्च होगा. यहां बता दें कि पुलिस के जवानों में अपने साथ हो रहे इस अन्याय को लेकर रोष था. वे बार-बार सरकार के समक्ष अपनी मांग रख रहे थे.
सोलन के ठोडो मैदान (Thodo Maidan Solan) में पूर्ण राज्यत्व दिवस पर सीएम जयराम ठाकुर ने पुलिस जवानों की मांग को पूरा करने का ऐलान किया था. सीएम के ऐलान के बाद गृह विभाग ने सरकार को इस मसले से जुड़ा प्रस्ताव बनाकर भेजा था. वित्त विभाग ने उस प्रस्ताव के कई पहलुओं को लेकर स्पष्टीकरण मांगा था और गृह विभाग को उक्त प्रस्ताव वापस लौटाया था.