शिमला:तीन महीने की अवधि में नगर निगम शिमला ने क्या कार्य किए इसको लेकर बुधवार को शिमला के बचत भवन में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. मीटिंग की अध्यक्षता महापौर सत्या कौंडल ने की.
महापौर सत्या कौंडल ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जब लोग अपने घरों में थे तब नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने शहर की सफाई व्यवस्था में कोई भी कमी नहीं आने दी और अपनी जान को जोखिम में डालकर ड्यूटी पर तैनात रहे. उन्होंने कहा कि नगर निगम के तहत आने वाले प्रत्येक वॉर्ड के पार्षदों ने भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई और क्वारंटाइन किये गए लोगों को जागरूक किया.