हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में नगर निगम की समीक्षा बैठक का आयोजन, बीते तीन महीने के कार्यों पर हुआ मंथन - corona

राजधानी शिमला में महापौर सत्या कौंडल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. मीटिंग में नगर निगम द्वारा तीन महीने की अवधि में क्या काम किया गया. इसको लेकर चर्चा की गई. साथ ही कोरोना संकट काल में नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा सेवाएं देने पर महापौर ने उनकी प्रशंसा की.

review meeting
समीक्षा बैठक

By

Published : Jul 1, 2020, 6:35 PM IST

शिमला:तीन महीने की अवधि में नगर निगम शिमला ने क्या कार्य किए इसको लेकर बुधवार को शिमला के बचत भवन में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. मीटिंग की अध्यक्षता महापौर सत्या कौंडल ने की.

महापौर सत्या कौंडल ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जब लोग अपने घरों में थे तब नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने शहर की सफाई व्यवस्था में कोई भी कमी नहीं आने दी और अपनी जान को जोखिम में डालकर ड्यूटी पर तैनात रहे. उन्होंने कहा कि नगर निगम के तहत आने वाले प्रत्येक वॉर्ड के पार्षदों ने भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई और क्वारंटाइन किये गए लोगों को जागरूक किया.

वीडियो.

महापौर ने कहा कि संकट की इस घड़ी में निगम की पूरी टीम ने कंधे से कंधा मिलाकर काम किया और यही प्रयास रहा कि शहर में स्वच्छता बनी रहे. उन्होंने कहा कि निगम ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए थे, जिससे शिकायतें भी मिली और समय पर समस्या का समाधान भी किया गया.

बता दें कि कोरोना संकट काल में नगर निगम ने शहर को साफ रखने के साथ-साथ अन्य आवश्यक सेवाएं लोगों को देते रहे हैं. इसलिए सीएम जयराम ठाकुर ने भी नगर निगम और उसके कर्मचारियों की प्रशंसा की है.

ये भी पढ़ें:हमीरपुर में ATM परिसर बना पर्किंग स्थल, कई महीनों से बंद पड़ी है मशीन

ABOUT THE AUTHOR

...view details