हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नवरात्रों की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक, सभी उपायुक्तों को SOP जारी करने के निर्देश

गोविन्द सिंह ठाकुर ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के उपायुक्तों के साथ आने वाले नवरात्रों की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. गोविन्द सिंह ठाकुर ने सभी उपायुक्त अपने संबंधित जिलों की स्थितियों को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 को लेकर एसओपी जारी करके श्रद्धालुओं को सुविधाजनक दर्शन की सुविधा उपलब्ध करवाएं.

govind thakur
गोविन्द सिंह ठाकुर

By

Published : Oct 9, 2020, 8:15 PM IST

शिमला: भाषा,कला एवं संस्कृति मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने आज वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के उपायुक्तों के साथ आने वाले नवरात्रों की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इसी बीच उन्होंने नवरात्रों में प्रदेश और अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने और कोविड-19 संबंधी नियमों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.

मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने सभी उपायुक्त अपने संबंधित जिलों की स्थितियों को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 को लेकर एसओपी जारी करके श्रद्धालुओं को सुविधाजनक दर्शन की सुविधा उपलब्ध करवाएं. उन्होंने कहा कि इस दौरान शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए मंदिर को अधिक समय तक खुला रखने की व्यवस्था भी की जाए. साथ ही उन्होंने सभी उपायुक्तों को मंदिर परिसर में नवग्रह वाटिका का निर्माण करके मंदिर न्यास और ग्रामीणों को उसका रख-रखाव करवाने के निर्देश दिए.

वीडियो.

गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 से संबंधित स्वच्छता संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाने के साथ-साथ पुजारियों व दुकानदारों को भी आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश की अपनी एक समृद्ध धार्मिक संस्कृति है, जिसका डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने की आवश्यकता है. साथ ही कहा कि प्रदेश से सभी मंदिरों से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री को दूरदर्शन के माध्यम से प्रसारित करके प्रदेश की समृद्ध संस्कृति को देश के कोने-कोने में पहुंचाया जाएगा.

भाषा,कला एवं संस्कृति मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि मंदिर न्यास अपने साथ स्वयं सहायता समूहों को जोड़कर मंदिर में चढ़ने वाले फूलों से अग्रबत्ती या धूप तैयार करके महिलाओं को आर्थिक लाभ प्रदान करने का भी प्रयास करें. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को मंदिरों से जुड़ी जानकारी से अवगत करवाने के लिए जिलों में सांस्कृतिक केन्द्रों को भी स्थापित किया जाए. बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव भाषा, कला एवं संस्कृति आरडी धीमान, निदेशक भाषा, कला एवं संस्कृति कुमुद सहित सभी संबंधित जिलों के उपायुक्त मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:बिलासपुर के लुहणू में बनेगा हेलीपैड, निर्माण के लिए पहली किश्त हुई जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details