हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रिटायर्ड मेजर जनरल अतुल कौशिक होंगे निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग के अध्यक्ष - रिटायर्ड मेजर जनरल अतुल कौशिक

प्रदेश सरकार ने आयोग के अध्यक्ष के लिए गठित चयन समिति की रिपोर्ट के आधार पर अतुल कौशिक को आयोग का अध्यक्ष और प्रो. कमलजीत सिंह आयोग के सदस्य नियुक्त किया है. इससे पूर्व आयोग अध्यक्ष केके कटोच और सदस्य एसपी कत्याल थे.

Retired Major General Atul Kaushik
रिटायर्ड मेजर जनरल अतुल कौशिक

By

Published : Aug 13, 2020, 10:55 PM IST

शिमलाः रिटायर्ड मेजर जनरल अतुल कौशिक अब हिमाचल निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग के अध्यक्ष होंगे. वहीं, आयोग के सदस्य पद पर प्रदेश विश्वविद्यालय में अधिष्ठाता विधि विभाग प्रो. कमलजीत सिंह को नियुक्त किया है.

हिमाचल सरकार ने आयोग के अध्यक्ष के लिए गठित चयन समिति की रिपोर्ट के आधार पर अतुल कौशिक को आयोग का अध्यक्ष और प्रो. कमलजीत सिंह आयोग के सदस्य नियुक्त किया है. इससे पूर्व आयोग अध्यक्ष केके कटोच और सदस्य एसपी कत्याल थे.

केके कटोच और डॉ. कत्याल का कार्यकाल पूरा होने के बाद ये दोनों पद खाली हो गए थे. सरकार ने दोनों पदों के लिए आवेदन मांगे और चयन समिति की सिफारिश के बाद रिटार्यड मेजर जनरल अतुल कौशिक व प्रौ. कमलजीत सिंह को आयोग के अध्यक्ष व सदस्य के पद पर नियुक्त करने का फैसला लिया. राज्य निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग के अध्यक्ष व सदस्य की नियुक्ति तीन साल या 65 साल की आयु पूरी होने तक रहेगी.

प्रो. कमलजीत सिंह.

बता दें कि रिटार्यड मेजर जनरल अतुल कौशिक जिला सिरमौर के नाहन के रहने वाले हैं. उनकी स्कूली शिक्षा सेंट एडवर्ड स्कूल शिमला और उच्च शिक्षा संजौली कॉलेज से हुई है. जुलाई 2019 में अतुल कौशिक बतौर कमांडेंट हाई एलटीट्यूड वारफेयर इंस्टीट्यूट जम्मू और कश्मीर से सेवानिवृत्त हुए हैं.

ऑपरेशन ट्रेनिंग, रेस्क्यू ऑपरेशन व माउंटेन रेस्क्यू व डिजास्टर मैनेजमेंट में बेहतरीन काम करने पर हिमाचल के मेजर जनरल अतुल कौशिक को विशिष्ठ सेना मेडल से सम्मानित किया जा चुका है. जिस समय अवॉर्ड मिला था उस समय मेजर जनरल हाई अल्टीट्‌यूटड वॉरफेयर इंस्टीट्‌यूशन के हेड थे. मेजर जनरल को बेहतरीन कार्य के लिए इस सम्मान से सम्मानित किया गया था.

ये भी पढ़ें-बाबा बडोलिया मंदिर के झरने का बढ़ा जलस्तर, नजारा देख हो जाएंगे हैरान

ABOUT THE AUTHOR

...view details