शिमलाः रिटायर्ड मेजर जनरल अतुल कौशिक अब हिमाचल निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग के अध्यक्ष होंगे. वहीं, आयोग के सदस्य पद पर प्रदेश विश्वविद्यालय में अधिष्ठाता विधि विभाग प्रो. कमलजीत सिंह को नियुक्त किया है.
हिमाचल सरकार ने आयोग के अध्यक्ष के लिए गठित चयन समिति की रिपोर्ट के आधार पर अतुल कौशिक को आयोग का अध्यक्ष और प्रो. कमलजीत सिंह आयोग के सदस्य नियुक्त किया है. इससे पूर्व आयोग अध्यक्ष केके कटोच और सदस्य एसपी कत्याल थे.
केके कटोच और डॉ. कत्याल का कार्यकाल पूरा होने के बाद ये दोनों पद खाली हो गए थे. सरकार ने दोनों पदों के लिए आवेदन मांगे और चयन समिति की सिफारिश के बाद रिटार्यड मेजर जनरल अतुल कौशिक व प्रौ. कमलजीत सिंह को आयोग के अध्यक्ष व सदस्य के पद पर नियुक्त करने का फैसला लिया. राज्य निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग के अध्यक्ष व सदस्य की नियुक्ति तीन साल या 65 साल की आयु पूरी होने तक रहेगी.