शिमलाः जिला में कल से रेस्टोरेंट्स ढाबों में लोगों को अंदर बैठा कर सर्विस देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. वीरवार को जिला प्रशासन के साथ हुई बैठक में रेस्टोरेंट और ढाबों में किस तरह से नियमों का पालन करना है और किस तरह से लोगों को सर्विस देनी है, इसे लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
एसओपी में प्रावधान को लेकर आज विस्तार से जिला प्रशासन ने होटल, रेस्टोरेंट, ढाबों ओर होमस्टे यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की. जिला प्रशासन की ओर से कहा गया है कि पर्यटन विभाग की ओर से जारी मानक संचालन प्रक्रिया का सभी को गंभीरता से पालन करना होगा.
इस बैठक में उपायुक्त की ओर से ढाबों, रेस्टोरेंट और हलवाई यूनियन के प्रतिनिधियों को अपनी दुकानों और रेस्टोरेंट के परिसरों को लगातार सेनिटाइज करने के निर्देश भी दिए गए हैं.
रेस्टोरेंट, ढाबा और हलवाई की दुकानें खुलने के बाद उन्हें मात्र 60 फीसदी लोगों को ही अंदर बैठने की अनुमति तय नियमों के तहत दी गई है. इसके साथ ही सामाजिक दूरी बनाए रखने, खाना खाने या सर्विस लेने के लिए आने वाले लोगों की कुर्सी, टेबल को सेनिटाइज करने भी प्रबंध करना होगा. इसके साथ ही कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए भी फेस मास्क, ग्लब्ज का इस्तेमाल करना जरूरी रखा गया है.