रामपुर: देश में जहां कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. वहीं, प्रदेश में भी हर रोज कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. सरकार ने प्रदेश में अनलॉक-वन लागू कर दिया है जिसमें विभिन्न उद्योगों को खोलने की अनुमति मिल गई है.
रामपुर में रेस्टोरेंट खुलने के पहले दिन बहुत कम संख्या में ग्राहक देखे गए. होटल व ढाबा संचालक दिनभर ग्राहकों के इंतजार में बैठे रहे लेकिन ग्राहक होटल व रेस्टोरेंट में नहीं पहुंच रहे हैं. बता दें कि मार्च से ही जिला के शहरी इलाके में संचालित होटल, ढाबे बंद थे. इससे संचालकों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा लेकिन अब होटल ढाबों के संचालन से मालिकों को राहत मिली है.
फिलहाल ग्राहक की कम होने के कारण अधिकांश होटल में पूरे कर्मचारियों को नहीं बुलाया गया है. वहीं, रेस्टोरेंट के मालिक ने बताया कि पहले दिन कम संख्या में ग्राहक आए हैं. उन्होंने बताया किे रेस्टोरेंट को सेनिटाइज किया जा रहा है. रेस्टोरेंट में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की भी पालना की जा रही है.