हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रामनगर में गाड़ियों के साथ बढ़ रही छेड़छाड़ की घटनाएं, लोग कर रहे पार्किंग की मांग

शिमला के रामनगर में लोगों ने एक बैठक कर फागली पार्षद से क्षेत्र में पार्किंग बनाने की मांग की है. लोगों का कहना है कि क्षेत्र में पार्किंग के लिए जगह नहीं है, जिससे गाड़ियां सड़क किनारे खड़ी करनी पड़ती हैं. ऐसे में शरारती तत्व गाड़ियों को नुकसान पहुंचाते हैं.

residents demand for parking
residents demand for parking

By

Published : Aug 9, 2020, 8:05 PM IST

शिमलाः राजधानी शिमला के रामनगर क्षेत्र में पार्किंग न होने के चलते सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों से छेड़छाड़ की घटनाओं से स्थानीय लोग परेशान हैं. शरारती तत्व आए दिन गाड़ियों के शीशे तोड़ कर अंदर से सामान चोरी कर रहे हैं. इसे लेकर स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में पार्किंग के निर्माण की मांग उठाई है.

इसी मांग को लेकर रविवार को रामनगर में लोगों ने एक बैठक बुलाई. इसमें फागली वॉर्ड के पार्षद जगजीत सिंह बग्गा भी शामिल हुए. लोगों ने अपनी समस्या वॉर्ड पार्षद के सामने रखी और जल्द से जल्द पार्किंग बनाने की मांग की.

वीडियो

लोगों का कहना है कि क्षेत्र में पार्किंग के लिए जगह नहीं है जिससे गाड़ियां सड़क किनारे खड़ी करनी पड़ती हैं. ऐसे में शरारती तत्व तोड़फोड़ कर रहे हैं. पार्किंग बनने से लोगों को सुरक्षा मिलेगी. साथ ही लोगों ने पार्षद के समक्ष क्षेत्र में एंबुलेंस रोड की संभावनाएं तलाश कर सड़क बनाने की भी मांग की ताकि बीमार व्यक्तियों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया जा सके.

वहीं, फागली वार्ड के पार्षद जगजीत सिंह बग्गा ने क्षेत्रवासियों को जल्द पार्किंग की सुविधा देने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि वह सरकार और प्रशासन के साथ मिलकर जल्द से जल्द पार्किंग की सुविधा मुहैया कराने का प्रयास करेंगे.

बता दें कि रामनगर के लोग लंबे समय से पार्किंग बनाने की मांग नगर निगम और जिला प्रशासन से कर रहे हैं, लेकिन अभी तक पार्किंग बनाने को लेकर कोई पहल निगम की ओर से नहीं की गई है. इससे लोगों में रोष है.

ये भी पढ़ें-विधायक जगत सिंह नेगी का CM पर हमला, 'चुने हुए प्रतिनिधियों को किया गया दरकिनार'

ये भी पढ़ें-ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं को दी जाएगी एकरूपता: वीरेंद्र कंवर

ABOUT THE AUTHOR

...view details