शिमलाः राजधानी शिमला के रामनगर क्षेत्र में पार्किंग न होने के चलते सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों से छेड़छाड़ की घटनाओं से स्थानीय लोग परेशान हैं. शरारती तत्व आए दिन गाड़ियों के शीशे तोड़ कर अंदर से सामान चोरी कर रहे हैं. इसे लेकर स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में पार्किंग के निर्माण की मांग उठाई है.
इसी मांग को लेकर रविवार को रामनगर में लोगों ने एक बैठक बुलाई. इसमें फागली वॉर्ड के पार्षद जगजीत सिंह बग्गा भी शामिल हुए. लोगों ने अपनी समस्या वॉर्ड पार्षद के सामने रखी और जल्द से जल्द पार्किंग बनाने की मांग की.
लोगों का कहना है कि क्षेत्र में पार्किंग के लिए जगह नहीं है जिससे गाड़ियां सड़क किनारे खड़ी करनी पड़ती हैं. ऐसे में शरारती तत्व तोड़फोड़ कर रहे हैं. पार्किंग बनने से लोगों को सुरक्षा मिलेगी. साथ ही लोगों ने पार्षद के समक्ष क्षेत्र में एंबुलेंस रोड की संभावनाएं तलाश कर सड़क बनाने की भी मांग की ताकि बीमार व्यक्तियों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया जा सके.