शिमलाःहिमाचल में आने के लिए अब किसी तरह की रजिस्ट्रेशन नहीं करवानी पड़ेगी. सरकार की ओर से प्रदेश के बॉर्डर सभी के लिए खोल दिए गए हैं और इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. वहीं, प्रदेश की जनता सरकार के इस फैसले पर मुखर नजर आई है.
लोगों का कहना है कि प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं तो ऐसे में हिमाचल में आने वाले लोगों की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट को होना अनिवार्य रखा जाना चाहिए. इस फैसले से कोरोना संक्रमण बढ़ सकता है. आमजन ने सरकार के इस फैसले को गलत बताया है.
अंतरराज्य आवाजाही बिना कोरोना जांच के नहीं सही
शिमला के तेजेंद्र नेगी का कहना है कि प्रदेश के अंदर आवाजाही जारी रखना सही है, लेकिन अंतरराज्य आवाजाही को इस तरह शुरू करना सही नहीं है.अगर बिना रिपोर्ट के पर्यटक शिमला या प्रदेश की अन्य जगहों पर घूमने के लिए आ जाते हैं तो ऐसे में अगल वे कोरोना पॉजिटिव पाए जाते हैं तो इससे प्रदेश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो सकती है.
कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी
वहीं, शिमला के शमशेर सिंह ने सरकार के इस फैसले को पर्यटन कारोबार के लिए अच्छा बताया है. उन्होंने कहा कि पर्यटक आसानी से आ पाएंगे. हलांकि लोगों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.
वहीं, पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोग भले ही सरकार के इस फैसले से राहत महसूस कर रहे हैं, लेकिन उनका भी कहना है कि अभी के समय में प्रदेश में कोविड-19 के हालातों को देखते हुए यह फैसला सही नहीं है. ये समय टूरिस्ट सीजन के नहीं है और जो टूरिस्ट हिमाचल के साथ लगते राज्यों से हैं वही यहां आएंगे, जिससे वो हिमाचल में कोरोना के मामले बढ़ाने की वजह बन सकते हैं.
वहीं, पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोग भले ही सरकार के इस फैसले से राहत महसूस कर रहे हैं, लेकिन उनका भी कहना है कि अभी के समय में प्रदेश में कोविड-19 के हालातों को देखते हुए यह फैसला सही नहीं है. ये समय टूरिस्ट सीजन का नहीं है और जो टूरिस्ट हिमाचल के साथ लगते राज्यों से आएंगे, वे हिमाचल में कोरोना के मामले बढ़ाने की वजह बन सकते हैं.