शिमला: नीट-2021 पीजी काउंसलिंग (neet-2021 pg counseling himachal) में देरी और गैर इमरजेंसी ड्यूटी (non emergency duty in igmc) काे वापस लेने के लिए अपने राष्ट्रव्यापी विरोध के साथ सोमवार से आईजीएमसी के रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर (IGMC resident doctors on strike) रहेंगे और सुबह दाे घंटे की स्ट्राइक करेंगे. हालांकि हड़ताल के समय इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेगी.
आईजीएमसी रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (IGMC Resident Doctor Association) के अध्यक्ष डाॅ. विक्रम बरवाल (President Dr. Vikram Barwal) ने कहा कि वह पीजी उम्मीदवारों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का समर्थन करते हैं. उन्हाेंने कहा कि रेजिडेंट डॉक्टर मानसिक और शारीरिक ताैर पर बोझ तले दबे हुए हैं और कुछ घंटें ही आराम कर पाते हैं, जबकि उन्हें कई-कई घंटे ड्यूटी करनी पड़ रही है. उन्हाेंने कहा कि पीजी काउंसलिंग प्रक्रिया के संबंध में फैसले में चल रही देरी के कारण भी डाॅक्टराें काे भारी परेशानियाें का सामान करना पड़ रहा है.