शिमलाः प्रदेश के अनुबंध डॉक्टर्स की वेतन कटौती के मामले में आईजीएमसी रेजिडेंट एसोसिएशन भी हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के साथ काले बिल्ले लगाकर काम कर सकती है. इसके लिए हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन ने उन्हें एक पत्र लिखा है.
प्रदेशभर के डॉक्टर नौ अगस्त तक काले बिल्ले लगाकर काम करेंगे. वहीं, नौ अगस्त तक यदि सरकार ने अनुबंध डॉक्टर्स की वेतन कटौती का फैसला वापस नहीं लिया तो मरीजों को सुबह दो घंटे अस्पतालों में दिक्कत झेलनी पड़ सकती है.
डॉक्टरों का कहना है कि वे अगले सात दिनों तक दो घंटे की पैन डाउन स्ट्राइक पर चले जाएंगे. हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के महासचिव डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि इस मामले को लेकर आरडीए भी उनके साथ आएगी. उन्होंने कहा कि अनुबंधित चिकित्सा अधिकारीयों का वेतन कटौती के साथ आया है. ऐसे में 2 से 9 अगस्त तक काले बिल्ले लगाए जाएंगे. उसके बाद सात दिनों तक दो घंटे की पैन डाउन स्ट्राइक की जाएगी. उसके बाद भी अगर सरकार ने उनकी मांग पूरी नहीं की तो वह स्ट्राइक पर चले जाएंगे.