शिमलाःपंचायत चुनावों को लेकर जिला शिमला में जिला परिषद सदस्य, पंचायत प्रधान और पंचायत समिति अध्यक्ष के पदों का आरक्षण रोस्टर जारी कर दिया गया है. सोमवार को डीसी शिमला आदित्य नेगी ने सामान्य निर्वाचन 2020 के लिए हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम, 1994 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए परिसीमन व आरक्षण रोस्टर जारी किया है.
6 पद महिलाओं के लिए आरक्षित
पंचायत समितियों के आरक्षण रोस्टर के मुताबिक जिले में कुल 12 में से छह पद महिलाओं के लिए आरक्षित रखे गए हैं. पंचायत समिति बसंतपुर अनुसूचित जाति, मशोबरा सामान्य महिला, ठियोग अनुसूचित जाति महिला, टूटु(हिरानगर) सामान्य महिला, छौहारा सामान्य महिला, ननखरी अनुसूचित जाति महिला, रामपुर अनारक्षित, रोहड़ू अनारक्षित, चौपाल सामान्य महिला, कुपवी अनारक्षित, जुब्बल-कोटखाई अनारक्षित और नारकंडा भी अनारक्षित है.