हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण रोस्टर जारी, यहां देखें लिस्ट

डीसी शिमला आदित्य नेगी ने सामान्य निर्वाचन 2020 के लिए जिला परिषद सदस्य, पंचायत प्रधान और पंचायत समिति का परिसीमन व आरक्षण रोस्टर जारी किया है. पंचायत समितियों के आरक्षण रोस्टर के मुताबिक जिले में कुल 12 में से छह पद महिलाओं के लिए आरक्षित रखे गए हैं.

shimla panchayat roaster
shimla panchayat roaster

By

Published : Dec 14, 2020, 9:13 PM IST

शिमलाःपंचायत चुनावों को लेकर जिला शिमला में जिला परिषद सदस्य, पंचायत प्रधान और पंचायत समिति अध्यक्ष के पदों का आरक्षण रोस्टर जारी कर दिया गया है. सोमवार को डीसी शिमला आदित्य नेगी ने सामान्य निर्वाचन 2020 के लिए हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम, 1994 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए परिसीमन व आरक्षण रोस्टर जारी किया है.

6 पद महिलाओं के लिए आरक्षित

पंचायत समितियों के आरक्षण रोस्टर के मुताबिक जिले में कुल 12 में से छह पद महिलाओं के लिए आरक्षित रखे गए हैं. पंचायत समिति बसंतपुर अनुसूचित जाति, मशोबरा सामान्य महिला, ठियोग अनुसूचित जाति महिला, टूटु(हिरानगर) सामान्य महिला, छौहारा सामान्य महिला, ननखरी अनुसूचित जाति महिला, रामपुर अनारक्षित, रोहड़ू अनारक्षित, चौपाल सामान्य महिला, कुपवी अनारक्षित, जुब्बल-कोटखाई अनारक्षित और नारकंडा भी अनारक्षित है.

पंचायत प्रधानों का रोस्टर भी जारी

इसके अलावा पंचायत प्रधानों का रोस्टर भी जारी कर दिया गया है. जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमांकन की सूची भी जारी की गई है. ऐसे में अब जल्द ही पंचायत चुनावों की घोषणा हो सकती है. हालांकि अभी तक जिला प्रशासन की ओर से बीडीसी का रोस्टर जारी नहीं किया गया है.

जारी आरक्षण रोस्टर लिस्ट
जारी आरक्षण रोस्टर लिस्ट
जारी आरक्षण रोस्टर लिस्ट
जारी आरक्षण रोस्टर लिस्ट
जारी आरक्षण रोस्टर लिस्ट
जारी आरक्षण रोस्टर लिस्ट

ये भी पढ़ें-पंचायत चुनावों के लिए उपायुक्त ने तैनात किए पीठासीन अधिकारी, जारी किए ये निर्देश

ये भी पढ़ें-मंडी: पंचायत समिति का रोस्टर जारी, 6 पंचायत समितियों में अध्यक्ष पद महिलाओं के लिए आरक्षित

ABOUT THE AUTHOR

...view details