शिमला: शोधार्थियों के लिए 10 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक रिसर्च स्कॉलर इंटर्नशिप प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है. यह जानकारी प्रान्त संयोजक एबीवीपी सुयश पवार ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि शोधार्थी पूरे प्रदेश में स्वतंत्रता सेनानियों के घरों में जाकर उनकी जानकारी प्राप्त करेंगे. इस शोध में लगभग 75 शोधार्थी भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में जितने भी हिमाचल प्रदेश के स्वतंत्रता सेनानी जिन्होंने स्वाधीनता आंदोलन में भाग लिया था और वो स्वतंत्रा सेनानी जिनका नाम इतिहास के पन्नों से गायब है उन सभी के घर तक पहुंच कर सभी के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी. जिसके बाद एक रिपोर्ट तैयार कर आने वाले समय में किताब का प्रकाशन किया जाएगा.
सुयश पवार ने बताया कि, 10 अक्टूबर को हमीरपुर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा जिसमें इस शोध से संबंधित जानकारी प्राध्यापकों द्वारा दी जाएगी. 24 अक्टूबर को इस प्रशिक्षुता कार्यक्रम का समापन शिमला में किया जाएगा जिसमें शोधार्थी इस शोध के दौरान हुए अनुभवों को साझा करेंगे. 15 दिवसीय प्रशिक्षुता कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के लगभग 1000 स्वतंत्रता सेनानियों के घरों तक पहुंचा जाएगा और आवश्यक जानकारी इकट्ठा की जायेगी, जिसे बाद में पुस्तक के रूप में प्रकाशित किया जायेगा ताकि आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा मिल सके