हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शोध हिमाचल प्रदेश अभियान: स्वतंत्रता सेनानियों के घरों में जाकर शोधार्थी करेंगे रिसर्च

शोधार्थियों के लिए 10 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक रिसर्च स्कॉलर इंटर्नशिप प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है. इस इंटर्नशिप प्रोग्राम में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के 75 शोधकर्ताओं को प्रदेश के गांव गांव में भेजा जाएगा और स्वतंत्रता सेनानियों के घरों में उनके परिवार वालों से, स्वतंत्रता सेनानियों की जानकारी जुटाई जाएगी साथ ही उन परिवारों की वर्तमान स्थिति का भी पता लगाया जाएगा.

शोध हिमाचल प्रदेश अभियान
फोटो

By

Published : Sep 17, 2021, 4:31 PM IST

शिमला: शोधार्थियों के लिए 10 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक रिसर्च स्कॉलर इंटर्नशिप प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है. यह जानकारी प्रान्त संयोजक एबीवीपी सुयश पवार ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि शोधार्थी पूरे प्रदेश में स्वतंत्रता सेनानियों के घरों में जाकर उनकी जानकारी प्राप्त करेंगे. इस शोध में लगभग 75 शोधार्थी भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में जितने भी हिमाचल प्रदेश के स्वतंत्रता सेनानी जिन्होंने स्वाधीनता आंदोलन में भाग लिया था और वो स्वतंत्रा सेनानी जिनका नाम इतिहास के पन्नों से गायब है उन सभी के घर तक पहुंच कर सभी के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी. जिसके बाद एक रिपोर्ट तैयार कर आने वाले समय में किताब का प्रकाशन किया जाएगा.

सुयश पवार ने बताया कि, 10 अक्टूबर को हमीरपुर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा जिसमें इस शोध से संबंधित जानकारी प्राध्यापकों द्वारा दी जाएगी. 24 अक्टूबर को इस प्रशिक्षुता कार्यक्रम का समापन शिमला में किया जाएगा जिसमें शोधार्थी इस शोध के दौरान हुए अनुभवों को साझा करेंगे. 15 दिवसीय प्रशिक्षुता कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के लगभग 1000 स्वतंत्रता सेनानियों के घरों तक पहुंचा जाएगा और आवश्यक जानकारी इकट्ठा की जायेगी, जिसे बाद में पुस्तक के रूप में प्रकाशित किया जायेगा ताकि आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा मिल सके

वर्तमान में युवाओं को हिमाचल प्रदेश के स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जानकारी न के बराबर है, बहुत सारे आजादी के नायक आज भी गुमनाम है जिनको समाज के सामने लाना एक महत्वपूर्ण कार्य है. इसी को ध्यान में रखते हुए शोध हिमाचल प्रदेश अभियान चलाया जा रहा है जो 10 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक चलेगा. स्वतंत्रता आंदोलन में हिमाचल प्रदेश का भी विशेष योगदान रहा है, हिमाचल प्रदेश से भी कई वीर पुरुष आजादी के यज्ञ में कूदे थे. जिसमें सूबेदार भीम सिंह, खुशी चन्द पराशर, गोकुल चन्द्र जैसे असंख्य नाम हैं जो हिमाचल प्रदेश से संबंध रखते थे और स्वाधीनता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. ऐसे में हम सभी का दायित्व बनता है की अपने राष्ट्र के गौरवशाली इतिहास, स्वाभिमान और बलिदान की परंपराओं से अपनी वर्तमान युवा पीढ़ी को अवगत करवाएं.

ये भी पढ़ें :कुल्लू युवा कांग्रेस ने बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया PM मोदी का जन्मदिन

ABOUT THE AUTHOR

...view details