शिमला: राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस का आयोजन रिज मैदान पर किया गया. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज और कई अतिथि मौजूद रहे. इसके अलावा सरकार के अन्य मंत्री व विधानसभा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष जिलास्तर पर होने वाले कार्यक्रमों की अध्यक्षता की.
आकर्षण का केंद्र रही सेना की ड्रिल
राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस के दौरान हिमाचल पुलिस, आईटीबीपी, होमगार्ड, एनसीसी व एनएसएस वॉलंटियर ने परेड निकाली. ट्रैफिक पुलिस ने बाइक रैली भी निकाली. आकर्षण का मुख्य केंद्र सेना द्वारा आधुनिक हथियारों के साथ निकली गई झांकी थी. इसके बाद सेना ने ड्रिल पेश की जिस ने सभी दर्शकों और अतिथियों का दिल मोह लिया.
शिक्षा विभाग ने हर घर पाठशाला की निकाली झांकी
शिक्षा विभाग ने कोरोना काल के दौरान शुरू की गई ऑनलाइन शिक्षा के तहत हर घर पाठशाला की झांकी निकाली. इस बार रिपन अस्पताल शिमला की झलक भी झांकी में दिखी. इस बार स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यों को गणतंत्र दिवस की झांकी में शामिल किया गया है. शहर में लगने वाले एलीवेटर और एस्केलेटर के अलावा फुट ओवरब्रिज व पार्कों को झांकी में प्रदर्शित किया जाएगा.