हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

IGMC में एमएस जनक राज ने लहराया राष्ट्रीय ध्वज, लोगों को दिया ये संदेश - IGMC में मनाया गया गणतंत्र दिवस न्यूज

पूरे देश में 71 वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया है. इसी कड़ी में शिमला के आईजीएमसी में एमएस डॉ. जनक राज ने ध्वजारोहण किया और अस्पताल प्रबंधन सहित प्रदेशवासियों को बधाई दी.

republic day celebrated in shimla
ध्वजारोहण करते एमएस जनक राज

By

Published : Jan 26, 2020, 7:14 PM IST

शिमला:पूरे देश में रविवार को गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इसी कड़ी में प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएसमी में भी गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में एमएस डॉ. जनक राज ने ध्वजारोहण किया और अस्पताल प्रबंधन सहित प्रदेशवासियों को बधाई दी.

गणतंत्र दिवस के मौके पर सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया. इसी बीच सभी डॉक्टर एचओडी व अन्य स्टाफ ने समारोह में भाग लिया और शहीद वीरों को याद किया.

वीडियो

ये भी पढ़ें:गणतंत्र दिवस के मौके पर उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने फहराया तिरंगा, मार्च पास्ट ली सलामी

आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने बताया कि किसी भी देश का राष्ट्रध्वज उसकी पहचान होता है. उसकी शान बरकरार रखने के लिए सैनिक ही नहीं आम जनता भी हर वक्त बलिदान देने को तैयार रहती है. उन्होंने कहा कि भारत की आजादी और इसकी अखंड को बरकरार रखने के लिए बहुत से लोगों ने बलिदान देकर इस तिरंगे का सम्मान बरकरार रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details