शिमला: राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री कार्यालय और उनके सरकारी निवास स्थान ओक ओवर से लिए गए सभी 56 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. आईजीएमसी शिमला के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जनकराज ने इसकी पुष्टि की है.
गौरतलब है कि बीते बुधवार शाम को मुख्यमंत्री कायार्लय के एक उप सचिव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री अपने परिजनों सहित होम क्वारंटाइन हो गए हैं. साथ ही उनके साथ कायार्लय के कर्मचारी, अधिकारी व आवास में कार्यरत सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को भी क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए गए हैं.
बीते बुधवार को सचिवालय से 27 और ओक ओवर से 36 सैंपल जांच के लिए भरे गए थे. इनमें से मुख्यमंत्री व उनकी धर्मपत्नी सहित अन्य दो परिजनों की रिपोर्ट रात को निगेटिव आ गई थी, जबकि शेष लोगों की रिपोर्ट गुरुवार को निगेटिव पाई गई है.