हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोविड-19: सोमवार को 16 संदिग्ध मामलों की रिपोर्ट निगेटिव - हिमाचल कोरोना वायरस न्यूज अपडेट

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रदेश में अभी तक 3,085 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिनमें से 937 लोगों ने 28 दिनों की आवश्यक निगरानी समय पूरा कर लिया है.

report of 16 suspected cases of corona virus negative
16 संदिग्ध मामलों की जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव

By

Published : Mar 30, 2020, 11:23 PM IST

शिमलाः कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रदेश में अभी तक 3,085 लोगों को निगरानी में रखा गया है. 937 लोगों ने 28 दिनों की आवश्यक निगरानी समय पूरा कर लिया है. सोमवार को टांडा मेडिकल कॉलेज में 13 और आईएमसी शिमला में तीन सैंपल जांचे गए. सभी सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है. प्रदेश में अभी तक कुल 212 लोगों की जांच की गई है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जिला प्रशासन लॉकडाउन के कारण फंसे हुए लोगों की मदद कर रहा है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि उनके लिए भोजन और रहने की उचित व्यवस्था की जाए. इसी तरह चंडीगढ़ या दिल्ली में रह रहे छात्र और वहां काम करने वाले लोग लॉकडाउन के कारण फिलहाल घर वापस नहीं आ सकते, उनके लिए हिमाचल भवन चंडीगढ़ और दिल्ली में व्यवस्था कर दी गई है.

वीडियो.

सीएम ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान लोगों की आवाजाही कम करने के लिए राशन और चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं. घर में ही स्वयंसेवकों के माध्यम से होम डिलीवरी की शुरुआत कर दी गई है.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार कोविड-19 के कारण किए गए लॉकडाउन के दौरान लोगों को हर संभव सहायता पहुंचा रही है. वस्तुओं की पर्याप्त आपूर्ति बनाए रखने के लिए राज्य में जरुरी और गैर-जरुरी सभी वस्तुओं के परिवहन की अनुमति प्रदान की गई है.

ये भी पढ़ें-कोविड-19 : देश में 1071 संक्रमित-29 की मौत, जानें राज्यवार आंकड़े

ABOUT THE AUTHOR

...view details