शिमलाः कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रदेश में अभी तक 3,085 लोगों को निगरानी में रखा गया है. 937 लोगों ने 28 दिनों की आवश्यक निगरानी समय पूरा कर लिया है. सोमवार को टांडा मेडिकल कॉलेज में 13 और आईएमसी शिमला में तीन सैंपल जांचे गए. सभी सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है. प्रदेश में अभी तक कुल 212 लोगों की जांच की गई है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जिला प्रशासन लॉकडाउन के कारण फंसे हुए लोगों की मदद कर रहा है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि उनके लिए भोजन और रहने की उचित व्यवस्था की जाए. इसी तरह चंडीगढ़ या दिल्ली में रह रहे छात्र और वहां काम करने वाले लोग लॉकडाउन के कारण फिलहाल घर वापस नहीं आ सकते, उनके लिए हिमाचल भवन चंडीगढ़ और दिल्ली में व्यवस्था कर दी गई है.