हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

खनेरी अस्पताल की जल्द बदलेगी तस्वीर, प्रदेश सरकार ने जारी किया 29 लाख का बजट

खनेरी अस्पताल में मरम्मत का काम शुरू हो गया है. इसके लिए 29 लाख का बजट स्वीकृत हो चुका है. अस्पताल का मरम्मत के काम लोक निर्माण विभाग को सौंपा गया है.

Repair work started in Khaneri Hospital of Rampur
खनेरी अस्पताल.

By

Published : Dec 12, 2020, 1:48 PM IST

रामपुरःशिमला जिले के रामपुर में चार जिलों को स्वास्थ सेवाएं मुहैया करवाने वाला खनेरी अस्पताल काफी लंबे समय से मरम्मत के लिए तरस रहा था. लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने इसकी सुध ली है. अस्पताल की मरम्मत का काम शुरू हो गया है. इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से 29 लाख का बजट स्वीकृत हो चुका है. अस्पताल का मरम्मत के काम लोक निर्माण विभाग को सौंपा गया है.

खनेरी अस्पताल की मरम्मत के बजट पास

इस अस्पताल का उद्घाटन होने के बाद से किसी भी तरह का मरम्मत का काम नहीं किया गया. ऐसे में अस्पताल के कई हिस्से जर्जर हालत में पहुंच गए है, जिनकी मरम्मत होना अति आवश्यक है. अस्पताल की छत की काफी खस्ता हालत है. इसी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोक निर्माण विभाग को करीब 29 लाख रुपए की राशि जारी की है.

29 लाख रुपए से होगा मरम्मत कार्य
इन दिनों अस्पताल भवन का मरम्मत का काम जोरों से चल रहा हैं. खनेरी अस्पताल में जिला किन्नौर, शिमला, कुल्लू और मंडी जिला से रोजाना सैकड़ों मरीज पहुंचते हैं. एक हजार की ओपीडी वाले इस अस्पताल भवन की हालत वर्षों से दयनीय बनी हुई है. अस्पताल की छत की वर्षों से मरम्मत न होने के कारण छत पर जंग लगने की स्थिति बन गई थी. वहीं, अस्पताल भवन की आवश्यक मरम्मत भी नहीं हो पाई थी, लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग ने लोक निर्माण विभाग को करीब 29 लाख रुपए की राशि जारी की है.

वर्षों पुराने अस्पताल की सुधरेगी हालत

इस राशि से लोक निर्माण विभाग अस्पताल की छत पर रंग रोगन, प्लास्टर लगाने और अस्पताल भवन में होने वाले आवश्यक मरम्मत काम करेगा. जल्द ही वर्षों पुराने अस्पताल भवन की हालत सुधरेगी. अस्पताल प्रबंधन ने जानकारी देते हुए कहा कि 29 लाख रुपए की राशि जारी हुई है, जिससे अस्पताल के जरूरी मरम्मत कार्य पूरे किए जाएंगे. काफी समय के बाद अस्पताल की आवश्यक मरम्मत होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details