शिमला/उत्तरकाशीःधार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण वरुणावत पर्वत पर अब भगवान वेदव्यास जी के भी दर्शन होंगे. यहां वरुणावत पर्वत के शीर्ष पर बसे ज्ञानजा गांव में व्यासकुंड के पास विधि-विधान के साथ भगवान वेदव्यास जी की गुफा का जीर्णोंद्धार किया गया है. शिंखलेश्वर धाम के श्रीमंत शंकर स्वामी के मार्गदर्शन में स्वामी महिमानंद और ज्ञानजा गांव के लोगों ने विशेष पूजा-अर्चना व हवन के बाद वेद व्यास की मूर्ति को गुफा में स्थापित किया. साधु संतों की मानें तो व्यास पर्वत का काफी धार्मिक महत्व है.
शिंखलेश्वर महादेव धाम के संत श्रीमंत शंकर स्वामी का दावा है कि पुराणों के अनुसार भगवान वेद व्यास जी के हिमालय में दो स्थान थे. पहला बदरीनाथ धाम के माणा गांव में अलकनंदा और सरस्वती नदी के बीच, जहां पर वेद व्यास जी ने चार वेदों और महाभारत की रचना की थी. साथ ही वरुणावत पर्वत पर ज्ञानजा गांव में व्यास कुंड के पास 18 पुराणों का संकलन किया था.
शंकर स्वामी ने दावा किया कि महाभारत में वर्णन है कि महाराज युधिष्ठिर भी दो बार वेदव्यास जी से मिलने और उनका आशीर्वाद लेने व्यास कुंड के पास व्यास पर्वत पर आए थे. स्वामी का कहना है कि वरुणावत पर्वत पर तिल भर जगह के समान हर स्थान पर तीर्थ विराजमान हैं.