हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राजधानी शिमला में पेट्रोल-डीजल पर लगे वैट की दरें कम होने से लोगों को मिली राहत

पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी और वैट की दरें कम होने से जनता को काफी राहत मिली है. प्रदेश में शुक्रवार से पेट्रोल 12 रुपये और डीजल 17 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि महंगाई के इस दौर में यह लोगों के लिए बड़ी राहत है.

relief-to-people-due-to-reduced-vat-rates-on-petrol-and-diesel-in-the-capital-shimla
फोटो.

By

Published : Nov 5, 2021, 6:18 PM IST

शिमला: केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने के बाद हिमाचल सरकार की ओर से वैट कम किया गया है. सरकार के इस फैसले से लोगों को काफी राहत मिली है. एक्साइज ड्यूटी और वैट कम होने से प्रदेश में शुक्रवार से पेट्रोल 12 रुपये और डीजल 17 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है. प्रदेश सरकार की ओर से वैट घटाने से डीजल 5.86 और पेट्रोल 5.89 रुपये और सस्ता हुआ है. इसके आधार पर शुक्रवार से राजधानी शिमला में पेट्रोल 95.76 और डीजल 80.34 रुपये प्रति लीटर हो गया है. शिमला में पेट्रोल जहां 107 रुपये लीटर हो गया था, वहीं डीजल भी 97 रुपये पहुंच गया था.

सरकार के इस फैसले से लोगों को काफी राहत मिली है. लोग सरकार के इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं, लेकिन अभी भी लोग सरकार से पेट्रोल और डीजल के दामों में और कटौती की मांग कर रहे हैं. शहर के लोगों का कहना है कि पेट्रोल-डीजल के दाम काफी ज्यादा बढ़ गए थे और गाड़ियां चलाना मुश्किल हो गया था. सरकार ने दाम कम किये हैं, जिससे थोड़ी राहत मिली है.

वीडियो.

स्थानीय निवासी कश्मीर सिंह ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने से राहत मिली है. इस महंगाई के दौर में लोगों के लिए ये बड़ी राहत है. पेट्रोल सौ से पार हो गया था, जिससे काफी मुश्किल हो गई थी.जिस तरह की महंगाई है, उसे देखते हुए दाम और कम करने चाहिए ताकि आम आदमी को राहत मिल सके.

वहीं, स्थानीय निवासी विनीत कुकरेजा ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने से जनता को बहुत बड़ी राहत मिली है. दो दिन पहले पेट्रोल 108 रुपए लीटर था, जिससे तेल डलवाना मुश्किल हो गया था और जरूरत के मुताबिक भी कम डलवा रहे थे. सरकार की ओर से तेल के दाम कम करने से लोगों को फायदा पहुंचेगा.

ये भी पढ़ें: राजधानी शिमला में वेस्ट बोतलों के ढक्कन से बनी 'ग्रेट वॉल' के दीदार के लिए पहुंच रहे देश-विदेश के सैलानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details