शिमला: सेब पैकिंग मैटेरियल पर प्रदेश सरकार ने बढ़ी हुई 6 जीएसटी खुद वहन करने का फैसला लिया है. बागवानी मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि मंत्रिमंडल ने सेब सीजन को देखते हुए बागवानों के हित में महत्वपूर्ण फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि बारदाना पर हुई 6 प्रतिशत की जीएसटी बढ़ोतरी को राज्य सरकार वहन करेगी. महेंद्र सिंह ने कहा कि बागवानों को बारदाने पर 18 प्रतिशत जीएसटी देना पड़ रहा था, जिसके दृष्टिगत राज्य सरकार ने बागवानों को जीएसटी में 6 प्रतिशत की छूट देते हुए बढ़ी हुई जीएसटी की दर को स्वयं वहन करने का निर्णय लिया है.
बागवानों को अब बारदाना (Horticulture Minister Mahender Singh Thakur) 12 प्रतिशत जीएसटी की पुरानी दर पर ही उपलब्ध करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में एचपीएमसी व हिमफैड को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि तीन निजी कम्पनियां विभाग से सम्बद्ध है, जो बागवानों को बारदाना उपलब्ध करवाती है. वह भी पुरानी जीएसटी दरों पर ही बागवानों को बारदाना उपलब्ध करवाएगी. बागवानी मंत्री ने कहा कि मंत्रिमंडल ने वर्ष 2022 के लिए सेब, आम और नीम्बू प्रजाति के फल जैसे किन्नू, माल्टा, संतरा तथा गलगल की खरीद के लिए मंडी मध्यस्थता योजना के विस्तार को मंजूरी प्रदान करने के साथ गत वर्ष की तुलना में खरीद में समर्थन मूल्य में एक रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ोतरी की है.