हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

IGMC में अब मरीजों को नहीं होगी परेशानी! प्रशासन ने शुरू की ये सुविधा - आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ राहुल गुप्ता

प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल आईजीएमसी में मरीजों को कोई परेशानी न हो इसके लिए प्रबंधन ने एक विशेष सुविधा की शुरुआत की है. प्रशासन ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि आपातकालीन वार्ड में उपचार नहीं मिलता है और डॉक्टर ठीक से व्यवहार नहीं करते है तो वे आपातकालीन वार्ड के बाहर सुरक्षा गार्ड के पास रजिस्टर में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है.

Register facility started to solve the problem of patients
आईजीएमसी में शिकायत करने के लिए रजिस्टर सुविधा की शुरुआत.

By

Published : Oct 14, 2021, 9:19 PM IST

शिमला: आईजीएमसी के आपातकालीन वार्ड में रात के समय हो रही मरीजों को समस्या का सामाधान करने के लिए प्रशासन अब हरकत में आ गया है. अब मरीजों का आपातकालीन वार्ड में इलाज न करने को लेकर प्रशासन ने अब निर्देश जारी किए हैं कि अगर किसी मरीज को आपातकालीन वार्ड में उपचार (treatment in the emergency ward) नहीं मिलता है और डॉक्टर ठीक से व्यवहार नहीं करते है तो वे आपातकालीन वार्ड के बाहर सुरक्षा गार्ड के पास रजिस्टर में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है.

मरीज को यह ध्यान रखना होगा की जब रजिस्टर में शिकायत दर्ज करवा रहे है तो वे अपना मोबाइल नबंर लिखना ना भूले, ताकि शिकायत का सामाधान करने के लिए प्रशासनिक अधिकारी मरीजों से संपर्क कर सके. प्रशसनिक अधिकारियों का कहना है कि मरीजों के साथ किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. डॉक्टर के साथ भी मरीज का ठीक से तालमेल होना चाहिए, ताकि वे भी ठीक से उपचार कर सकें, लेकिन यहां पर जो सवाल उठाए गए थे. मरीजों को रात के समय आपातकालीन वार्ड में उपचार मिलने में परेशानी हो रही है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में उपचुनाव: 267 मतदान केंद्र संवेदनशील और 48 अति संवेदनशील घोषित

आरोप है कि आपातकालीन वार्ड में जो भी मरीज आता है उन्हें डॉक्टर ठीक से नहीं देखते हैं. डॉक्टरों के अपने तर्क होते हैं कि उनके पास गंभीर मरीज होते हैं और बाकी मरीजों को समय से दवाइयां तक देते हैं. आधे मरीजों को रात के बदले सुबह के समय के ही देखते हैं, तब तक मरीजों की हालत गंभीर हो जाती है.

आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ राहुल गुप्ता (IGMC Administrative Officer Dr. Rahul Gupta) ने बताया कि अब ऐसा नहीं होगा. मरीजों की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. मरीजों को आईजीएमसी में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कतें नहीं आने दी जाएगी. शिकायत करने के लिए अब अलग से सुरक्षा गार्ड के पास रजिस्टर है, जिसमें शिकायत कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश: बिहार से फर्जी डिग्री लेकर पाई सरकारी नौकरी, सभी दोषियों की होगी बर्खास्तगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details