रामपुर:रेडक्राॅस का मुख्य ध्येय मानव सेवा के साथ-साथ महामारी एवं प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति में पीड़ितों की सहायता करना है, जिसके लिए सभी का सहयोग आपेक्षित है. उपाध्यक्ष राज्य रेडक्राॅस सोसायटी हिमाचल प्रदेश डाॅ. साधना ठाकुर ने विश्व रेडक्राॅस दिवस के (World Red Cross Day) अवसर पर रामपुर बुशैहर के काॅलेज मैदान में आयोजित जिला स्तरीय रेडक्राॅस मेले के उद्घाटन अवसर पर यह विचार व्यक्त किए. उन्होंने कहा कि (red cross fair at rampur bushahr) राज्य रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा नालागढ़ में रेडक्राॅस का पहला ब्लड बैंक आरम्भ किया जा रहा है और रेडक्राॅस द्वारा तीन जिलों के दूर-दराज क्षेत्रों में आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं से युक्त एम्बुलेंसों का संचालन किया जा रहा है, जिसमें मण्डी, लाहौल-स्पीति व किन्नौर शामिल है.
विश्व रेडक्राॅस दिवस के अवसर (World Red Cross Day) पर प्रदेश के प्रत्येक उपमण्डल स्तर पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. राज्य रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा वर्ष 2020-21 में गरीब व प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों को लगभग कम्बल व किचन सेट वितरित किए गए. कोविड के दौरान होम आइसोलेट मरीजों के लिए रेडक्राॅस हेल्पलाइन का संचालन किया गया, जिसके तहत लोगों को चिकित्सा परामर्श प्रदान किया गया. कोविड महामारी के दौरान राज्य रेडक्राॅस द्वारा मास्क, स्वच्छता किट, साबुन, ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व अन्य सामग्री जरूरतमंद लोगों को वितरित की गई.
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त प्रदेश में विभिन्न जिलों में स्थापित रेडक्राॅस सोसायटी (Red Cross Society Himachal Pradesh) द्वारा भी अपने स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जाता रहा. उन्होंने कहा कि युवाओं में बढ़ती हुई नशा प्रवृति को दूर करने के लिए रेडक्राॅस के माध्यम से सम्मेलनों का आयोजन कर समाज को जागृत किया जाएगा. इसके तहत काॅलेज व स्कूल स्तर पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बच्चों व युवाओं में समाज के लिए सेवा कार्य करने के भाव को भरने के लिए कनिष्ठ व युवा रेडक्राॅस सदस्य बनाए जाएंगे.
उन्होंने समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा आरम्भ किए गए कार्यक्रम एम्बेसडर ऑफ बुशैहर सम्मान के लिए श्री ठाकुर सत्या नारायण कपूरिया मंदिर न्यास ट्रस्ट रामपुर और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला किनु के शारीरिक शिक्षक दुर्गा प्रसाद को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एम्बेसडर ऑफ बुशैहर सम्मान के लिए सम्मानित किया. उन्होंने समाज के सभी वर्गों से अपील करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही सामाजिक सुरक्षा की (red cross fair at rampur bushahr) विभिन्न योजनाओं के पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाने के लिए आगे आएं. उन्होंने कहा कि राज्य रेडक्राॅस द्वारा बरसात में वन लगाने के लिए भव्य कार्यक्रम प्रदेश के अनेक क्षेत्रों में आरम्भ किया जाएगा. उन्होंने सभी से इसका हिस्सा बन व्यापक रूप से हरित वातावरण और प्रभाव के प्रसार के लिए इसमें सम्मिलित होने की अपील की.
उन्होंने मेला मैदान में विभिन्न विभागों, स्वयं सहायता समूहों व स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन व अवलोकन भी किया. उन्होंने दिव्यांगजनों को सहायता उपकरण तथा काॅलेज की छात्राओं को स्वच्छता किट भी वितरित की. कार्यक्रम में हिमकोफैड के अध्यक्ष कौल नेगी ने अपने संबोधन में प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी नीतियों का वर्णन किया और पात्र लोगों से इसका लाभ उठाने की अपील की. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए अनेक योजनाएं आरम्भ कर सर्वागींण विकास के सौपान स्थापित किए गए हैं.
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) राहुल चौहान ने बताया कि जिला रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा विभिन्न गतिविधियों के तहत 2 लाख 30 हजार रुपये की आर्थिक सहायता 131 गरीब व जरूरतमंद लोगों को प्रदान की गई. संत निरंकारी मिशन के सहयोग से शिमला में आयोजित रक्तदान शिविर में 90 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया.
उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से जुलाई, 2021 में जिला के विभिन्न उपमण्डलों के तहत 111 स्थानों पर 42500 पौधों का रोपण किया गया. राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय एकता का संदेश देती जागरूकता दौड़ रन फाॅर यूनिटी का आयोजन किया गया. रामपुर उपमण्डल के तहत गानवी व ननखड़ी में आर्यवर्त सोसायटी के सहयोग से मल्टी स्पेशिलिटी हेल्थ चैकअप शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें 520 लोगों को मुफ्त दवाईयां प्रदान की गई. रामपुर के लबाना-सदाना गांव में अग्नि प्रभावित 8 परिवारों को किचन सेट व हाइजीन किट प्रदान की गई.