हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

युवाओं के लिए खुशखबरी, पुलिस कॉन्स्टेबल के 1000 से अधिक पदों पर होगी भर्ती - शिमला न्यूज

अगले वित्त वर्ष में हिमाचल पुलिस एक हजार से अधिक पुलिस आरक्षियों की भर्ती करने जा रहा है. हिमाचल पुलिस के स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह घोषणा की थी जिसके बाद पुलिस विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी थी.

Recruitment in police department in himachal pradesh
हिमाचल पुलिस भर्ती

By

Published : Feb 8, 2020, 4:20 PM IST

शिमला:हिमाचल पुलिस जल्द ही एक हजार से अधिक पुलिस आरक्षियों की भर्ती करने जा रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि अगले वित्त वर्ष में भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

हिमाचल पुलिस के स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह घोषणा की थी जिसके बाद पुलिस विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी थी. फिलहाल पुलिस विभाग ने फाइल गृह विभाग को भेज दी है. अगर कोई अड़चन नहीं आई तो उम्मीद लगाई जा रही है कि मार्च तक भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

वीडियो रिपोर्ट

इसके अलावा पुलिस विभाग से एसडीआरएफ के लिए भी जवानों को भर्ती किया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि पदों को संख्या और अधिक बढ़ाई जा सकती है. हिमाचल पुलिस में रिक्तियों की संख्या को देखते हुए जल्द भर्ती आवश्यक है.

ये भी पढ़ें:बिलासपुर स्नातकोत्तर कॉलेज में अब छात्रों को मिलेगी बेहतर सुविधा, प्राचार्य ने कही ये बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details