हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

विद्युत बोर्ड में 3034 पदों को भरने के लिए स्वीकृति प्रदान, प्रदेश के युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा राज्य सरकार ने बिजली बोर्ड में कनिष्ठ अभियंता के 270 पद, जूनियर ड्रॉफ्समैंन के 125 पद, विभिन्न तकनीकी कर्मचारियों के 2040 पद, जूनियर ऑफिस असिस्टैंट (आईटी) के 575 पद व लॉ ऑफिसर के 3 पदों को भरने के लिए स्वीकृति प्रदान की है.

Recruitment in Electricity board
विद्युत बोर्ड में 3034 पदों की भर्ती

By

Published : Dec 30, 2019, 8:29 AM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार, राज्य में श्रेष्ठ विद्युत आपूर्ति सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के आधारभूत ढांचे को और सुदृढ़ करने के साथ ही विभिन्न रिक्त पदों को भरने के लिए ठोस प्रयास कर रही है.

मुख्यमंत्री ने कहा राज्य सरकार ने बिजली बोर्ड में कनिष्ठ अभियंता के 270 पद, जूनियर ड्रॉफ्समैंन के 125 पद, विभिन्न तकनीकी कर्मचारियों के 2040 पद, जूनियर ऑफिस असिस्टैंट (आईटी) के 575 पद व लॉ ऑफिसर के 3 पदों को भरने के लिए स्वीकृति प्रदान की है. बिजली बोर्ड में कुल 3034 पदों को भरने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है.

वीडियो रिपोर्ट

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस निर्णय से विद्युत वितरण में आ रही समस्याओं के समाधान के साथ ही हिमाचल के युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे. इससे प्रदेश में बेहतर विद्युत सुविधाएं और नए निवेशकों को भी गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति होने से लाभ प्राप्त होगा.

ये भी पढ़ें: ईयर इंडर 2019: हिमाचल की राजनीति में पूरी तरह से रहा BJP का नाम, कांग्रेस चारों खाने चित्त

ये भी पढ़ें: ईयर इंडर 2019: हिमाचल को मिले दो गवर्नर, ब्यूरोक्रेसी में देखने को मिला बड़ा फेरबदल

ABOUT THE AUTHOR

...view details