हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला के बिजली दफ्तर में न ताले टूटे न खिड़कियां पर रिकॉर्ड चोरी, FIR दर्ज - छोटा शिमला थाने में मामला दर्ज

हिमाचल बिजली बोर्ड के ऑफिस से रिकॉर्ड गायब होने से हड़कंप मच गया है. रिकॉर्ड किसने गायब किया इस बारे में कोई सूचना नहीं मिल पाई है. देर रात को इस मामले में FIR दर्ज की गई. हैरानी की बात यह है कि ऑफिस पूरी तरह से बंद था, कोई भी बाहरी व्यक्ति अंदर नहीं आया. बिजली बोर्ड के कार्यकारी XEN प्रताप सिंह सिधोली ने पुलिस को शिकायत दी शिकायत में कहा कि एसडीए कॉम्प्लेक्स कुसुम्पटी  में उनका (Kusumpti electricity office records missing)ऑफिस है.

बिजली कार्यालय का रिकार्ड चोरी
बिजली कार्यालय का रिकार्ड चोरी

By

Published : Jun 30, 2022, 12:00 PM IST

Updated : Jun 30, 2022, 1:00 PM IST

शिमला:हिमाचल बिजली बोर्ड के ऑफिस से रिकॉर्ड गायब होने से हड़कंप मच गया है. रिकॉर्ड किसने गायब किया इस बारे में कोई सूचना नहीं मिल पाई है. देर रात को इस मामले में FIR दर्ज की गई. हैरानी की बात यह है कि ऑफिस पूरी तरह से बंद था, कोई भी बाहरी व्यक्ति अंदर नहीं आया. बिजली बोर्ड के कार्यकारी XEN प्रताप सिंह सिधोली ने पुलिस को शिकायत दी शिकायत में कहा कि एसडीए कॉम्प्लेक्स कुसुम्पटी में उनका (Kusumpti electricity office records missing)ऑफिस है. यहां पर काम करने वाले चौकीदार ने उन्हें सूचित किया कि कार्यालय का कुछ आधिकारिक रिकॉर्ड गायब है, जहां उसे रखा गया था.

न ताले टूटे न खिड़कियां:जानकारी के मुताबिक ऑफिस के ताले और खिड़कियां पहले की तरह ही है. यह रिकॉर्ड काफी महत्वपूर्ण था. ऐसे में अब बीती देर रात को इस मामले में छोटा शिमला थाने में FIR में दर्ज की गई है. IPC की धारा 409 के तहत दर्ज मामले की जांच. हेड कांस्टेबल चंदन पोटन को सौंपी गई है.

कर्मचारियों से होगी आज पूछताछ:पुलिस सूत्रों की मानें तो इस मामले में ऑफिस का ही कोई व्यक्ति शामिल हो सकता है. ऐसे में पुलिस ऑफिस में काम करने वाले लोगों से पूछताछ करेगी. हालांकि, यहां पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे. ऐसे में रिकॉर्ड को कौन ले गया, इस बारे में पता करना फिलहाल मुश्किल है. छोटा शिमला थाने से एक टीम आज का कुसुम्पटी ऑफिस जाएगी और कार्यरत कर्मचारियों से पूछताछ करेगी. एसपी डॉ .मोनिका ने बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है.

Last Updated : Jun 30, 2022, 1:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details