हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

एचपीयू इक्डोल की मान्यता पर लटकी तलवार, अधर में छात्रों का भविष्य - अधर में छात्रों का भविष्य

इक्डोल ने अवधि समाप्त होने से पूर्व मान्यता नए सिरे से हासिल करने के लिए आवेदन कर दिया है. आवेदन ऑनलाइन किया है. डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो के ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन सत्र 2020-21 के लिए इक्डोल ने किया है. आवेदन के साथ दस्तावेज भी भेज दिए गए हैं.

recognition  crisis  on hpu icdeol
एचपीयू इक्डोल की मान्यता पर लटकी तलवार

By

Published : Jan 14, 2020, 10:50 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय दूरवर्ती शिक्षा एवं मुक्त अध्ययन संस्थान की मान्यता को लेकर एक बार फिर से संकट उभर आया है. अगर संस्थान को डेब की ओर से मान्यता नहीं मिलती है तो इक्डोल में जुलाई 2020 का बैच नहीं बैठ पाएगा. एचपीयू इक्डोल को कोर्सज पढ़ाने और बैच बैठाने के लिए डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो की ओर से जो मान्यता प्रदान की गई थी, उसकी अवधि जून 2020 में समाप्त होने जा रही है. इस संकट को भांपते हुए एचपीयू इक्डोल ने मान्यता के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है.

इक्डोल ने अवधि समाप्त होने से पूर्व मान्यता नए सिरे से हासिल करने के लिए आवेदन कर दिया है. आवेदन ऑनलाइन किया है. डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो के ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन सत्र 2020-21 के लिए इक्डोल ने किया है. आवेदन के साथ दस्तावेज भी भेज दिए गए हैं. अब आगामी दिनों में मामले को लेकर बैठक होगी और इसके बाद इक्डोल की मान्यता को लेकर भविष्य तय होगा. अगर डेब की ओर से इक्डोल को मान्यता दी जाती है तो जुलाई 2020 के बैच में छात्रों को प्रवेश मिल पाएगा. अगर मान्यता मिलती है कि इक्डोल में सभी कोर्स सुचारू रूप से चलेंगे और नए कोर्स भी शुरू किए जा सकेंगे.

बता दें कि इससे पहले भी डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो की ओर से वर्ष 2018 में एचपीयू इक्डोल की मान्यता रद्द कर दी थी. इस मान्यता को रद्द करने की पीछे की वजह थी इक्डोल को नैक से 3.26 अंक हासिल ना कर पाना. इस मान्यता के रद्द होने की वजह से इक्डोल में 2018-19 का बैच भी समय से नहीं बैठ पाया था. इस समस्या से समाधान के लिए एचपीयू ने आनन-फानन में मान्यता के लिए डेब के पास अपने दस्तावेज भेजे ओर रियायत डेब से ले ली.

वीडियो

डेब ने एचपीयू इक्डोल को जून 2020 तक के लिए इस शर्त पर एडमिशन करवाने की अनुमति दी थी कि तय समयावधि तक एचपीयू इक्डोल नैक से सीजीपीए 3.26 अंक प्राप्त करें. लेकिन अभी तक इक्डोल ने 3.26 पॉइंट्स की शर्त तो पूरी नहीं की है लेकिन मान्यता के लिए आवेदन कर दिया है. इक्डोल के निदेशक प्रो. कुलवंत पठानिया ने कहा कि इक्डोल की मान्यता के लिए डी.ई.बी. के पास ऑनलाइन आवेदन किया है उम्मीद है कि मान्यता मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें:प्रदेश में 2 NH समेत 388 सड़कों पर आवाजाही ठप, लोकनिर्माण विभाग को करोड़ों का नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details