किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में पिछले दिनों 6 मजदूरों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद रिकांगपिओ को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था. प्रशासन ने अब रिकांगपिओ को कंटेनमेंट जोन से हटा दिया है. रिकांगपिओ बाजार में अब चहल-पहल शुरू हो गई है.
रिकांगपिओ में बाजार खुलने के बाद लोग खरीदारी करते नजर आए. बता दें कि पिछले 14 दिनों से रिकांगपिओ का करीब छह किलोमीटर का दायरा कंटेनमेंट जोन में था और लोगों को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं थी.
इस विषय मे डीसी किन्नौर गोपालचन्द ने कहा कि रिकांगपिओ के सब्जी मोहल्ला व ख्वांगी पंचायत के छह किलोमीटर दायरे को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था. इन दोनों क्षेत्रों में बिहार के छह मजदूरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. ऐसे में दोनों बड़े रिहायशी इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था और अब इन दोनों क्षेत्रों में 163 के करीब लोगों के कोविड सैंपल लिए गए थे जिसमें सभी के कोविड टेस्ट निगेटिव आए हैं.