रिकांगपिओः जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ के बाजार में वाहनों की पार्किंग की सुविधा नहीं होने से सैकड़ों लोगों को परेशानियों का सामना करना पडता था. रिकांगपिओ में पार्किंग की समस्या को लेकर ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया.
ईटीवी भारत की खबर का असरः रिकांगपिओ में पार्किंग बनकर तैयार, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत - रिकांगपिओ में ट्रैफिक की समस्या
किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ के बाजार में वाहनों की पार्किंग की सुविधा नहीं होने से सैकड़ों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था. रिकांगपिओ में पार्किंग की समस्या को लेकर ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया.
जिसके बाद प्रशासन ने रिकांगपिओ में पार्किंग मैदान को तैयार कर लिया है. पार्किंग मैदान बनने से लोगों को ट्रैफिक की समस्या से राहत मिलेगी. वहीं, आगामी 30 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक होने वाले राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव में लोगों को अपने वाहनों की पार्किंग के लिए भी सुविधा मिलेगी.
ये पार्किंग बाजार से 200 मीटर आगे दाखो की तरफ बनाई गई है. जहां वाहनों की पार्किंग की जाएगी. बता दें कि किन्नौर महोत्सव में बाजार में वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी. रिकांगपिओ में पार्किंग मैदान के तैयार होने से स्थानीय लोगों में भी खुशी है.