ठियोग: प्रदेश में हाल ही में संपन्न हुए पंचायत समिति चुनावों को लेकर ठियोग उपमंडल की जैस पंचायत में बवाल खड़ा हो गया है. जिसके चलते प्रशासन ने 22 जनवरी को होने वाली जिला परिषद और पंचायत समिति की मतगणना को स्थगित कर दिया.
ठियोग के जैस पंचायत में गुरुवार को संपन्न हुए चुनावों के बाद पंचायत के ग्रामीण खंड विकास कार्यालय तक पहुंच गए और पंचायत में हुई गड़बड़ी को लेकर खंड विकास अधिकारी को सूचित किया और चुनावों में उनकी गोपनीयता को भंग करने का आरोप लगाए.
प्रशासन ने जारी की अधिसूचना. मतदाताओं के मतों की गोपनीयता हुई भंग
जानकारी के अनुसार पंचायत में हुए मतदान के दौरान पोलिंग पार्टी ने मतपत्रों पर मतदाताओं के नाम लिख दिए गए जिसके चलते मतदाताओं के मतों की गोपनीयता भंग हुई है. मामले पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एसडीएम ठियोग सौरभ जस्सल ने शुक्रवार को होने वाली जिला परिषद और पंचायत समिति की मतगणना को रोकने के आदेश जारी कर दिए. पूरे प्रकरण को लेकर एसडीएम ठियोग सौरभ जस्सल ने चुनाव आयोग को इसकी सूचना दी.
इन वार्डों में दोबारा होंगे पंचायत समिति के चुनाव
एसडीएम ठियोग सौरभ जस्सल ने कहा कि इस पूरे प्रकरण का असर जिला परिषद घोडना, जिला परिषद देवरीघाट और उनसे संबंधित पंचायत समिति वार्डों पर है. उन्होंने कहा कि इसके चलते जिला परिषद केलवी वार्ड भी कहीं ना कहीं अछूता नहीं रहा है और यहां की भी भराना और भाज पंचायत के प्रभावित होने का अनुमान है. अब चुनाव आयोग के निर्देशों के बाद 3 वार्डों में दोबारा से जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव होंगे.
चुनाव आयोग की ओर से अधिसूचना जारी
खंड विकास अधिकारी ठियोग जगदीप राठौर ने बताया कि चुनाव आयोग की ओर से अधिसूचना जारी हुई है. इस अधिसूचना के तहत जैस, बलग और सैंज में शनिवार को दोबारा से जिला परिषद और पंचायत समिति के लिए मतदान करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि पोलिंग पार्टी ने इन 3 वार्डों में एक जैसी प्रक्रिया अपनाई गई थी जिसके चलते यह निर्णय लिया गया है.
शनिवार सुबह 7 बजे से दोपहर एक बजे तक मतदान
जगदीप राठौर ने बताया कि बताया कि बलग में वार्ड नंबर 7 मानला, सैंज में भलयाणा और जैस के बझोआ बूथो पर शनिवार को सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक जिला परिषद तथा पंचायत समिति के चुनावों के लिए दोबारा से मतदान होगा. इसके बाद दोपहर 1 बजे से विकासखंड के तीनों जिला परिषद वालों की मतगणना शुरू की जाएगी. उन्होंने बताया कि 3 वार्डों के पंचायत के चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की ओर से कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है और इसमें अभी कोई बदलाव नहीं किया गया है.
पढ़ें:ठियोग में चुनावी ड्यूटी में तैनात अधिकारियों की लापरवाही! बैलेट पेपर पर ही लिख दिए वोटरों के नाम