हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

निर्भया कांड के दोषियों को सजा देने के लिए 'जल्लाद' बनेंगे रवि, राष्ट्रपति को लिखा पत्र - हिमाचल के रवि कुमार बनेंगे जल्लाद

सामाजिक कार्यकर्ता रवि कुमार दलित ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिख निर्भया कांड के दोषियों को सजा देने की मांग की है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि दोषियों को फांसी पर लटकाने के लिए उन्हें जल्लाद बनाया जाए.

Ravi Kumar from Himachal wants to be executioner of Nirbhaya case convicts
रवि कुमार सामाजिक कार्यकर्ता.

By

Published : Dec 4, 2019, 11:02 PM IST

शिमला: निर्भया हत्या कांड के दोषियों को फांसी की सजा होने के बाद भी फांसी नहीं हो सकी है. बुधवार को शिमला के समाजिक कार्यकर्ता रवि कुमार दलित ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को एक पत्र लिख कर निर्भया कांड के दोषियों को सजा देने की मांग की है. पत्र में यह भी लिखा है कि उन्हें जल्लाद बनाया जाए ताकि वे खुद अपने हाथों से दोषियों को फांसी के फंदे पर लटका सकें.

ईटीवी से बातचीत में सामाजिक कार्यकर्ता रवि कुमार दलित ने बताया कि देश में जघन्य अपराध बढ़ता जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट से सजा मिलने के बाद दोषियों को फांसी नहीं दी जा पा रही है. तिहाड़ जेल में जल्लाद नहीं होने के कारण अबतक दोषियों को फांसी के फंदे पर नहीं लटकाया जा सका है.

वीडियो रिपोर्ट.

सामाजिक कार्यकर्ता ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर गुहार लगाई है कि उन्हें जल्लाद बनाया जाए. ताकि वे अपने हाथों से निर्भया कांड के दोषियों को फांसी के फंदे पर लटका सकें. दोषियों को फांसी नहीं होने के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. आए दिन महिलाओं और बेटियों से दुष्कर्म जैसी घटनाएं घट रही हैं.

ये भी पढ़ें: बहु की सताई बुजुर्ग दर-दर खा रहीं ठोकरे, अपने ही घर में नहीं मिल रहा सहारा

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details