किन्नौरः प्रदेश में लॉकडाउन के बाद लोगों को घरों से बाहर निकलने की मनाही है. लॉकडाउन की पालना करवाने के लिए पुलिस फ्रंट लाइन पर है. प्रदेश में 24 मार्च से कर्फ्यू लगा हुआ है. लोगों को जरूरी सामान के लिए कर्फ्यू में ढील दी गई है. ऐसे में पुलिस जवान बाजारों और प्रदेश की सीमाओं पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
पुलिस और स्वास्थ्य कर्मी जहां कोरोना वॉरियर्स बन कोरोना के खिलाफ लड़ रहे हैं. वहीं, आम लोग भी इस लड़ाई में किसी न किसी रूप में अपना योगदान देने में जुटे हुए हैं. कुछ लोग संकट की इस घड़ी में फ्रंट लाइन पर तैनात इन कोरोना वॉरियर्स की सेवा में भी जुटे हैं.
ऐसे ही एक शख्स हैं, रिकांपिओ के एलआईसी ऑफिस में बतौर कर्मचारी तैनात रत्न शर्मा. रत्न शर्मा ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस जवानों को चाय पिला कर उन्हें कुछ पल की राहत दे रहे हैं. लॉकडाउन के बाद जहां रिकांगपिओ के अधिकतर व्यापारी व कर्मचारी अपने घर की तरफ पलायन कर गए, वहीं रत्न शर्मा अपने घर न जाकर रोजाना अपने किराए के मकान से चाय बनाकर बाजार में पुलिस जवानों व दूसरे लोगों को निशुल्क पिला रहे हैं.