हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कर्फ्यू में कोरोना वॉरियर्स को राहत दे रही चाय की ये चुस्की - kinnaur corona virus update

कोरोना वायरस की महामारी से लड़ने के लिए हर कोई अपने स्तर पर योगदान दे रहा है. इसी क्रम में हमीरपुर के निवासी रत्न शर्मा जो कि रिकांगिपयों के एलआईसी कार्यालय में बतौर कर्मचारी कार्यरत हैं, पुलिस जवानों को चाय पिलाकर उन्हें कुछ पल की राहत दे रहे हैं.

ratan shama serving
kinnaur ratan sharma serve free tea

By

Published : Apr 14, 2020, 8:13 PM IST

किन्नौरः प्रदेश में लॉकडाउन के बाद लोगों को घरों से बाहर निकलने की मनाही है. लॉकडाउन की पालना करवाने के लिए पुलिस फ्रंट लाइन पर है. प्रदेश में 24 मार्च से कर्फ्यू लगा हुआ है. लोगों को जरूरी सामान के लिए कर्फ्यू में ढील दी गई है. ऐसे में पुलिस जवान बाजारों और प्रदेश की सीमाओं पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

पुलिस और स्वास्थ्य कर्मी जहां कोरोना वॉरियर्स बन कोरोना के खिलाफ लड़ रहे हैं. वहीं, आम लोग भी इस लड़ाई में किसी न किसी रूप में अपना योगदान देने में जुटे हुए हैं. कुछ लोग संकट की इस घड़ी में फ्रंट लाइन पर तैनात इन कोरोना वॉरियर्स की सेवा में भी जुटे हैं.

वीडियो.

ऐसे ही एक शख्स हैं, रिकांपिओ के एलआईसी ऑफिस में बतौर कर्मचारी तैनात रत्न शर्मा. रत्न शर्मा ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस जवानों को चाय पिला कर उन्हें कुछ पल की राहत दे रहे हैं. लॉकडाउन के बाद जहां रिकांगपिओ के अधिकतर व्यापारी व कर्मचारी अपने घर की तरफ पलायन कर गए, वहीं रत्न शर्मा अपने घर न जाकर रोजाना अपने किराए के मकान से चाय बनाकर बाजार में पुलिस जवानों व दूसरे लोगों को निशुल्क पिला रहे हैं.

रत्न शर्मा मूल रूप से जिला हमीरपुर के हैं. वो कहते हैं, ऐसे वक्त में हर इंसान को इंसान की मदद करनी चाहिए. कोरोना संक्रमण से आज देश लड़ रहा है. ऐसे में लोगों को मैदान में डटे पुलिस जवानों, वाहन चालकों, डॉक्टरों, कर्मचारियों को भी सहयोग देनाा चाहिए.

उन्होंने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में उनके पास केवल चाय का विकल्प था. इसलिए वे रोजाना सुबह, दिन और शाम को रिकांगपिओ में तैनात पुलिस व कर्मचारी वर्ग को निशुल्क चाय पिलाने का काम करते हैं. रत्न शर्मा ने कहा कि जबतक देश मे कोरोना के मामले सामान्य होंगे तब तक वे लोगो को चाय पिलाते रहेंगे.

बता दें कि रिकांगपिओ बाजार करीब 5 किलोमीटर के दायरे में बसा हुआ पहाड़ी बाजार है और आपदा के समय में पुलिस व दूसरे कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जिन्हें रत्न शर्मा अपने चाय की चुस्की से कुछ पल के लिए राहत दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें:कर्फ्यू की अवहेलना करने पर कुल्लू में 43 मुकदमे, 73 गिरफ्तार और 33 गाड़ियां इंपाउंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details