रोहड़ूःमहाविद्यालय सीमा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने कार्यक्रम अधिकारी बौद्ध भक्त व शुभचिंतक के सहयोग से रोहड़ू में 30 जरूरतमंद लोगों को राशन, मास्क व सैनिटाइजर वितरित किया. इस दौरान इस महामारी से लड़ने के लिए प्रेरित करते हुए इस महामारी के दौरान हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.
इस नेक कार्य को एनएसएस इकाई के पूर्व अध्यक्ष दिव्यांशु शर्मा और वर्तमान अध्यक्ष विकास व मयंक चमन और स्वयंसेवक आर्या ने कोविड प्रोटोकॉल की पालना करते हुए पूर्ण किया. इकाई के पूर्व अध्यक्ष दिव्यांशु शर्मा और वर्तमान अध्यक्ष विकास ने बताया कि पिछले कल रोहड़ू में 30 जरूरतमंद परिवारों की मदद उन्हें लगभग एक महीने का राशन दिया गया.
इसके अलावा करोना संकट में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक देशभर में निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवाकर रहे हैं. संघ के स्वयंसेवक सेवा के साथ-साथ इस महामारी से बचने को लेकर भी लोगों को घर-घर जाकर जन जागरण का कार्य कर रहे हैं.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने डोडरा क्वार भेजी स्वास्थ्य सुविधा