शिमलाःहिमाचल में दुर्लभ वन्य प्राणियों की बड़ी संख्या में मौजूदगी पाई गई है. वैज्ञानिक आधार पर इनके प्राकृतिक आवासों का पता पहली बार चला है. सर्वे स्टडी नेचर कंजर्वेशन फाउंडेशन की ओर से किये गए सर्वे में प्रदेश के भागा, हिम, चंद्र, भरमौर, कुल्लू, मियार, पिन, बसपा, ताबो और हंगलंग में दुर्लभ वन्य प्राणियों की मौजूदगी पाई गई है.
प्रदेश में बड़ी संख्या में बर्फानी तेंदुए (स्नो लेपर्ड) ब्लूशिप, आइबैक्स, हिमालय थार भी पाए गए हैं. 10 साइट पर इनकी मौजूदगी के पुख्ता सुबूत मिले हैं. अकेले स्पीति में ही 810 ब्लूशिप और पिन वैली में 224 आइबैक्स हैं. इनमें से ब्लूशिप, आइबैक्स को स्नो लेपर्ड अपना शिकार बनाता है.
दुर्लभ वन्य प्राणियों की संख्या के संरक्षण पर जोर
जानकारी देते हुए रिसर्च पर वन्य प्राणी विंग की पीसीसीएफ अर्चना शर्मा ने कहा कि सर्वे के आधार पर अब दीर्घकालीन कार्य योजना बनाई जाएगी. जिसमें दुर्लभ वन्य प्राणियों की संख्या का पता लगाना सुखद है. सुरक्षित हिमालय प्रोजेक्ट के तहत इनके संरक्षण पर जोर रहेगा.