हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में नाबालिग से बलात्कार, पुलिस ने किया मामला दर्ज - शिमला में बलात्कार का मामला दर्ज

राजधानी में नाबालिग लड़की से रेप करने का मामला सामने आया है. इस मामले का आरोपी फरार बताया जा रहा है. यही नहीं बुधवार रात को अस्पताल में नाबालिग ने एक बच्ची को भी जन्म (Rape case registered in Shimla) दिया. उक्त नाबालिग की मां ने मामला दर्ज करवाया है.

शिमला में नाबालिग से बलात्कार
शिमला में नाबालिग से बलात्कार

By

Published : Jun 23, 2022, 9:20 AM IST

शिमला:राजधानी में नाबालिग लड़की से रेप करने का मामला सामने आया है. इस मामले का आरोपी फरार बताया जा रहा है. यही नहीं बुधवार रात को अस्पताल में नाबालिग ने एक बच्ची को भी जन्म (Rape case registered in Shimla) दिया. उक्त नाबालिग की मां ने मामला दर्ज करवाया है कि 16 वर्ष की बेटी के साथ संतोष कुमार ने शादी करने का वादा करके कई बार शारीरिक संबंध बनाए. करीब एक महीने पहले उसे पता चला कि वह गर्भवती है. जब हमने अलीगढ़ यूपी निवासी संतोष कुमार से संपर्क किया तो उस समय तो उसने शादी करने का वादा किया, लेकिन अब उसका मोबाइल फोन बंद है. बुधवार रात को नाबालिग बेटी ने एक बच्चे को जन्म दिया.

शादी का झासा देता रहा: पुलिस को दिए बयान में नाबालिग की मां ने बताया कि आरोपी परिवार के लोगों को झासा देता रहा कि वह उससे शादी करेगा. कुछ दिन पहले उसका फोन बंद हो गया. ऐसे में बीती रात को जब नाबालिग ने बच्चे को जन्म दिया तो परिजनों ने इस मामले में पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई. एसपी डॉ .मोनिका ने पुष्टि करते हुए कहा की मामले में जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details