शिमला:स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 (Swachh Survekshan 2021) में शिमला शहर की रैकिंग इस बार गिर गई है. शनिवार को स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 (Swachh Survekshan 2021) की लिस्ट जारी की गई है. हिमाचल प्रदेश की राजधानी और पर्यटकों की पहली पसंद शिमला के लिए निराशा हाथ लगी है. स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में शिमला शहर की रैकिंग इस बार गिर गई है. बीते साल के मुकाबले शिमला 65वीं रैंक से गिरकर 102 रैंक पर आ गया है.
इस बार के स्वच्छ सर्वेक्षण में 4320 शहरों को शामिल किया गया है जो दुनिया का सबसे बड़ा स्वच्छ सर्वेक्षण है. साल 2016 में इस कदम की शुरुआत पर सिर्फ 73 प्रमुख शहरों को सर्वेक्षण में शामिल किया गया था. इस साल के सर्वेक्षण की सफलता इस बार नागरिकों से मिले फीडबैक की संख्या (Number of Feedbacks) के आधार पर आंकी गई है. बता दें कि इस बार पांच करोड़ से अधिक फीडबैक आए हैं, यह संख्या पिछले साल 1.87 करोड़ थी.